Mallikarjun Kharge Visit In MP: आज मध्यप्रदेश दौरे पर रहेंगे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सागर में करेंगे चुनावी शंखनाद, देखें मिनट टू मिनट कार्यक्रम
आज मध्यप्रदेश दौरे पर रहेंगे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सागर में करेंगे चुनावी शंखनाद! Mallikarjun Kharge Visit In MP
Gourav Vallabh On Mallikarjun Kharge/ Image Credit: Mallikarjun Kharge X Handle
भोपाल। Mallikarjun Kharge Visit In MP मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए सियासी पारा गरम हो चुका है। लगातार केंद्रीय मंत्रियों का दौरा जारी है। इसी क्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आज मध्यप्रदेश दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान में यहां कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
देखें मिनट टू मिनट कार्यक्रम
मल्लिकार्जुन खरगे सुबह 10.45 बजे वायुयान से भोपाल पहुंचेंगे।
खरगे और कमलनाथ सुबह 11 बजे भोपाल से हेलीकाप्टर द्वारा सागर के लिए प्रस्थान करेंगे।
पूर्वान्ह 11.45 बजे खड़गे और कमलनाथ सागर पहुंचेंगे।
सड़क मार्ग से दोपहर 12 बजे सागर के कजलीवन मैदान पहुंचेंगे जनसभा को संबोधित करेंगे।
खरगे और कमलनाथ दोपहर 1.30 बजे सागर से हेलीकाप्टर द्वारा रवाना होंगे।
2.15 बजे भोपाल पहुंचे जायेंगे कमलनाथ और खरगे।
भोपाल से दिल्ली के लिए खरगे रवाना होंगे।
आपको बता दें कि इसे मप्र में कांग्रेस का चुनावी शंखनाद माना जा रहा है। बुंदेलखंड के 22 प्रतिशत एससी वाेटर काे साधने के लिए प्रदेश में राष्ट्रीय अध्यक्ष की पहली सभा के लिए सागर काे चुना गया है। अध्यक्ष बनने के बाद उनका मप्र में यह पहला दाैरा है।

Facebook



