मुख्यमंत्री आज सरगुजा संभाग के युवाओं से करेंगे भेंट-मुलाकात, स्वामी आत्मानंद कॉलेज का भी लोकार्पण

मुख्यमंत्री आज सरगुजा संभाग के युवाओं से करेंगे भेंट-मुलाकात, स्वामी आत्मानंद कॉलेज का भी लोकार्पण! bhent-mulakat in surguja

मुख्यमंत्री आज सरगुजा संभाग के युवाओं से करेंगे भेंट-मुलाकात, स्वामी आत्मानंद कॉलेज का भी लोकार्पण

Ram Van Gaman Paripath

Modified Date: August 22, 2023 / 06:39 am IST
Published Date: August 22, 2023 6:39 am IST

रायपुर। bhent-mulakat in surguja मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 22 अगस्त को अम्बिकापुर जिले के प्रवास पर रहेंगे और वहां आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री 22 अगस्त को अम्बिकापुर पीजी कॉलेज के हॉकी स्टेडियम में सरगुजा संभाग के युवाओं से भेंट-मुलाकात कर छत्तीसगढ़ के विकास के मुद्दे, युवाओं के लिए संचालित योजनाओं, प्रदेश के विकास और समृद्धि में युवाओं की आकांक्षाओं पर सीधे संवाद करेंगे। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का युवाओं के साथ भेंट-मुलाकात कार्यक्रम रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और बस्तर संभाग में पूर्ण हो चुका है।

Read More: भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वानथी श्रीनिवासन का आज छत्तीसगढ़ दौरा, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल 

bhent-mulakat in surguja निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 22 अगस्त को पूर्वान्ह 11.30 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से विमान द्वारा प्रस्थान कर 12.10 बजे मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा पहुंचेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा पीजी कॉलेज ग्राउण्ड हेलीपेड अम्बिकापुर आएंगे। मुख्यमंत्री पीजी कॉलेज अम्बिकापुर के हॉकी स्टेडियम में दोपहर 12.30 बजे से युवाओं के साथ भेंट-मुलाकात करेंगे। कार्यक्रम पश्चात् दोपहर ढाई बजे कार से प्रस्थान कर दोपहर 2.45 बजे केशवपुर में स्वामी आत्मानंद कॉलेज का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा से शाम 4.25 बजे प्रस्थान कर शाम 5.05 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर पहुंचेंगे।

 ⁠

Read More: ‘महंगा लग रहा तो ना खाएं….’, जानिए पूर्व कृषि मंत्री ने क्यों कही ये बात… 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 22 अगस्त को शाम 7 बजे रायपुर के मोहबा बाजार स्थित पिकैडली होटल में इंडिया न्यूज के ‘मंच छत्तीसगढ़’ कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम पश्चात् मुख्यमंत्री शाम 8.15 बजे मुख्यमंत्री निवास लौट आएंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।