Congress MLA Viral Video: कांग्रेस विधायक ने कर्मचारियों को लगाई फटकार, घटिया निर्माण देखकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल हुआ वीडियो

Congress MLA Viral Video: कांग्रेस विधायक ने कर्मचारियों को लगाई फटकार, घटिया निर्माण देखकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल हुआ वीडियो

  •  
  • Publish Date - November 5, 2025 / 01:46 PM IST,
    Updated On - November 5, 2025 / 02:32 PM IST

Congress MLA Viral Video/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • मंडला विधायक ने किया औचक निरीक्षण
  • छात्रावास निर्माण में लापरवाही देख भड़के
  • वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

मंडला: Congress MLA Viral Video: कांग्रेस के निवास विधायक चैन सिंह बरकड़े का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे छात्रावास भवन के घटिया निर्माण को देखते हुए काम रुकवाते हुए नजर आ रहे हैं।

छात्रावास निर्माण में लापरवाही देख भड़के (MLA Chain Singh Barkade)

नारायणगंज विकासखंड के डाला खापा में लगभग 2.35 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा आदिवासी बालक छात्रावास निर्माण कार्य की लगातार शिकायतें विधायक को मिल रही थीं। मौके पर निरीक्षण के दौरान देखा गया कि भवन के स्लैब के मसाले में सीमेंट की मात्रा मानक से काफी कम थी।

सुपरवाइजर को फटकार लगाई (Mandla MLA Video)

Congress MLA Viral Video: विधायक ने मौके पर कर्मचारियों और सुपरवाइजर को फटकारते हुए तुरंत निर्माण कार्य रोक दिया। उन्होंने कहा कि निर्माण में गुणवत्ता और मानक का पालन होना अनिवार्य है खासकर ऐसे महत्वपूर्ण सरकारी प्रोजेक्ट में। अब सोशल मीडिया पर विधायक का यह वीडियो वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें:-

"मंडला छात्रावास निर्माण" में विधायक ने क्या किया?

उत्तर: विधायक चैन सिंह बरकड़े ने घटिया निर्माण देख निर्माण कार्य तुरंत रोक दिया और कर्मचारियों व सुपरवाइजर को फटकार लगाई।

"मंडला छात्रावास निर्माण" में शिकायतों का कारण क्या था?

उत्तर: शिकायतें इस बात को लेकर थीं कि स्लैब के मसाले में सीमेंट की मात्रा मानक से कम थी।

"मंडला छात्रावास निर्माण" का वीडियो क्यों वायरल हुआ?

उत्तर: वीडियो इसलिए वायरल हुआ क्योंकि विधायक ने सरकारी निर्माण परियोजना में गुणवत्ता की कमी देखकर तुरंत कार्रवाई की।