Mandla News: “रोड नहीं तो वोट नहीं..” जनसुनवाई में पहुंचे सैकड़ों ग्रामीणों ने लगाए नारे
No road no vote slogan raised in public hearing "रोड नहीं तो वोट नहीं.." जनसुनवाई में पहुंचे सैकड़ों ग्रामीणों ने लगाए नारे
In the public hearing, the villagers raised slogans of no road or no vote
मंडला। जिले के जनपद बिछिया के ग्राम सकवाह के सैकड़ों ग्रामीण महिला – पुरुष आज जनसुनवाई में पहुंचे । ग्रामीणों का कहना था कि “रोड नहीं तो वोट नहीं”। दरअसल ग्रामीण सालों से अपने ग्राम में रोड बनाने की मांग कर रहे हैं । ग्राम तक पहुंच मार्ग न होने से ग्रामीणों का आवागमन मुश्किल है।
READ MORE: जहां चाह, वहां राह: सीएम हेल्पलाइन से नहीं निकला हल, युवाओं के साथ छोटे बच्चों ने भी उठाया ये कदम
खासतौर पर बारिश के दिनों में भारी परेशानी होती है । स्वास्थ्य की दृष्टि से स्थितियां बहुत गंभीर होती है। जरूरत पड़ जाए तो ग्रांव तक एम्बुलेंस भी नही पहुंच पाती। कोई बीमार हो जाये या किसी महिला के प्रसव की स्थिति हो तो खाट या किसी अन्य माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहचाना पड़ता है। इन हालातों में ग्रामीण परेशान है और ग्रामीणों ने अब मन बना लिया है कि “रोड नही तो वोट नही “।

Facebook



