Mandla Waterfall Accident: वॉटरफॉल में नहाते समय बह गया युवक, सेकंडों में मौत के मुंह तक पहुंचा, फिर लोगों ने ऐसे बचाई जान, LIVE वीडियो सामने आया

Mandla Waterfall Accident: वॉटरफॉल में नहाते समय बह गया युवक, सेकंडों में मौत के मुंह तक पहुंचा, फिर लोगों ने ऐसे बचाई जान, LIVE वीडियो सामने आया

  •  
  • Publish Date - November 6, 2025 / 04:02 PM IST,
    Updated On - November 6, 2025 / 04:02 PM IST

Mandla Waterfall Accident/Image source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • खैराकी वाटरफॉल हादसा
  • चट्टान से फिसला युवक
  • मौत से बाल-बाल बचा

मंडला: Mandla Waterfall Accident:  जिले के खैराकी वाटरफॉल पर उस समय हड़कंप मच गया जब चट्टान पर पैर फिसलने से एक युवक पानी के तेज बहाव में बह गया। यह पूरी रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना कैमरे में कैद हो गई, जिसका लाइव वीडियो अब सामने आया है।

वॉटरफॉल पर पैर फिसला (Khairaki waterfall accident)

मिली जानकारी के अनुसार पिकनिक मनाने आए एक युवक का पैर फिसलन भरी चट्टानों पर फिसल गया। पैर फिसलते ही युवक पानी के तेज और बर्फीले बहाव में बह निकला। कुछ ही सेकंड में वह नदी के बीच बनी बड़ी चट्टानों के बीच बने खतरनाक भंवर में फँस गया। पानी की ताकत इतनी अधिक थी कि वह बार-बार पानी में डूब रहा था। युवक को डूबता देख मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने बिना समय गंवाए तत्काल बचाव कार्य शुरू कर दिया।

रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो (Khairaki waterfall video)

Mandla Waterfall Accident:  उन्होंने अपनी जान जोखिम में डालते हुए एक कपड़े या गमछे की मदद से युवक तक पहुँचने की कोशिश की और उसे खींचकर सुरक्षित चट्टान पर ले आए। इस घटना ने खैराकी वाटरफॉल पर सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। सामने आए वीडियो से साफ है कि यह पर्यटन स्थल बेहद खतरनाक है, लेकिन यहाँ सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम नहीं हैं। लोग अपनी जान जोखिम में डालकर चट्टानों के बीच जाकर झरने का लुत्फ उठाते हैं जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

यह भी पढ़ें

मंडला के खैराकी वाटरफॉल हादसा कब और कैसे हुआ?

मंडला जिले के खैराकी वाटरफॉल पर एक युवक का पैर फिसलन भरी चट्टान पर फिसल गया और वह तेज बहाव में बह गया। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवक को लोगों ने मिलकर बचाया।

खैराकी वाटरफॉल हादसा वीडियो में क्या दिख रहा है?

वीडियो में दिख रहा है कि युवक पानी के तेज भंवर में फँस गया था और आसपास मौजूद लोगों ने गमछे की मदद से उसकी जान बचाई। यह घटना वहां की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है।

खैराकी वाटरफॉल पर सुरक्षा व्यवस्था कैसी है?

स्थानीय लोगों के अनुसार, खैराकी वाटरफॉल पर कोई स्थायी सुरक्षा प्रबंध नहीं हैं। न तो चेतावनी बोर्ड लगे हैं और न ही गार्ड तैनात हैं, जिससे हादसों की संभावना बनी रहती है।

ताजा खबर