Mandla Waterfall Accident/Image source: IBC24
मंडला: Mandla Waterfall Accident: जिले के खैराकी वाटरफॉल पर उस समय हड़कंप मच गया जब चट्टान पर पैर फिसलने से एक युवक पानी के तेज बहाव में बह गया। यह पूरी रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना कैमरे में कैद हो गई, जिसका लाइव वीडियो अब सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार पिकनिक मनाने आए एक युवक का पैर फिसलन भरी चट्टानों पर फिसल गया। पैर फिसलते ही युवक पानी के तेज और बर्फीले बहाव में बह निकला। कुछ ही सेकंड में वह नदी के बीच बनी बड़ी चट्टानों के बीच बने खतरनाक भंवर में फँस गया। पानी की ताकत इतनी अधिक थी कि वह बार-बार पानी में डूब रहा था। युवक को डूबता देख मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने बिना समय गंवाए तत्काल बचाव कार्य शुरू कर दिया।
Mandla Waterfall Accident: उन्होंने अपनी जान जोखिम में डालते हुए एक कपड़े या गमछे की मदद से युवक तक पहुँचने की कोशिश की और उसे खींचकर सुरक्षित चट्टान पर ले आए। इस घटना ने खैराकी वाटरफॉल पर सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। सामने आए वीडियो से साफ है कि यह पर्यटन स्थल बेहद खतरनाक है, लेकिन यहाँ सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम नहीं हैं। लोग अपनी जान जोखिम में डालकर चट्टानों के बीच जाकर झरने का लुत्फ उठाते हैं जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।