MLA Chainsingh Warkade: छत्तीसगढ़ी गाने पर झूमे मध्यप्रदेश के विधायक, देवी विसर्जन जुलूस में डांस का वीडियो, सोशल मीडिया पर वायरल

MLA Chainsingh Warkade: छत्तीसगढ़ी गाने पर झूमे मध्यप्रदेश के विधायक, देवी विसर्जन जुलूस में डांस का वीडियो, सोशल मीडिया पर वायरल

MLA Chainsingh Warkade: छत्तीसगढ़ी गाने पर झूमे मध्यप्रदेश के विधायक, देवी विसर्जन जुलूस में डांस का वीडियो, सोशल मीडिया पर वायरल

MLA Chainsingh Warkade/Image source: IBC24

Modified Date: October 3, 2025 / 05:00 pm IST
Published Date: October 3, 2025 5:00 pm IST
HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ी बीट पर थिरके कांग्रेस विधायक
  • छत्तीसगढ़ी गाने पर किया धमाकेदार डांस
  • वायरल वीडियो ने मचाया धमाल

मंडला: MLA Chainsingh Warkade:  जिले की निवास विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक चैन सिंह वरकड़े इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे देवी विसर्जन के दौरान निकाले गए चल समारोह में छत्तीसगढ़ी गीतों की धुन पर झूमते नजर आ रहे हैं।

वीडियो में विधायक वरकड़े अपने समर्थकों और क्षेत्रवासियों के साथ पूरे जोश और उत्साह के साथ नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं। पारंपरिक वेशभूषा में रंग-बिरंगी रोशनी और ढोल-नगाड़ों की गूंज के बीच विधायक की यह सहज, उत्सवी और जनसंपर्क से भरी प्रस्तुति जनता को बेहद पसंद आ रही है।

MLA Chainsingh Warkade:  लोगों का कहना है कि विधायक वरकड़े का इस तरह से आम लोगों के साथ घुल-मिलकर त्योहार मनाना उनकी जनप्रियता और जमीन से जुड़ाव को दर्शाता है। वीडियो पर हजारों लाइक, शेयर और कमेंट्स आ रहे हैं जिनमें लोग उनकी सादगी और जोश की तारीफ कर रहे हैं।

 ⁠

यह भी पढ़ें

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।