Police Viral Video: पुलिस चौकी में पुलिस ने ही तोड़ी मर्यादा, ASI ने SI से की ये गलत हरकत, वायरल हुआ वीडियो तो मचा हड़कंप
पुलिस चौकी में पुलिस ने ही तोड़ी मर्यादा, ASI ने SI से की ये गलत हरकत...Police Viral Video: Police itself broke the decorum in the police
Police Viral Video | Image Source | IBC24
- ASI ने SI को पीटा,
- सलवाह पुलिस चौकी में भिड़े अफसर,
- SP ने किया सस्पेंड
मंडला: Police Viral Video: जिले की पुलिस चौकी सलवाह में अनुशासनहीनता का चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक सहायक उपनिरीक्षक (ASI) ने अपने वरिष्ठ, एक उपनिरीक्षक (SI) के साथ मारपीट कर दी। इस घटना ने पुलिस बल में अनुशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Police Viral Video: जानकारी के अनुसार सलवाह पुलिस चौकी में पदस्थ एएसआई गजानंद मरकाम छुट्टी से कुछ दिन देरी से लौटे थे। इस पर चौकी प्रभारी एसआई लक्ष्मी चंद बिसेन ने उनकी गैर-हाजिरी दर्ज कर ली। बताया जा रहा है कि इसी बात से नाराज़ होकर एएसआई गजानंद मरकाम ने चौकी प्रभारी एसआई बिसेन के साथ मारपीट की।
Police Viral Video: यह मामला पुलिस अधीक्षक (एसपी) रजत सकलेचा तक पहुंचा जिन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की। एसपी सकलेचा ने आरोपी एएसआई गजानंद मरकाम को निलंबित कर दिया है। साथ ही उन्होंने अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) बिछिया को इस पूरे मामले की जांच सौंपी है। एसडीओपी बिछिया मामले की जांच कर रहे हैं और जल्द ही अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे। एसपी रजत सकलेचा ने बताया कि इस घटना पर संज्ञान लिया गया है और किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Facebook



