GK's 28-year-old tank at Shamgarh's Ward No. 4 court collapses
This browser does not support the video element.
मन्दसौर। जीके के शामगढ़ के वार्ड नंबर 4 स्थित माताजी चौक पर कचहरी की 28 वर्ष पुरानी टंकी मंगलवार बुधवार की रात करीब 3:30 बजे अचानक फट गई। पानी की टंकी फटने से बहाव इतना तेज था कि नगर परिषद का कर्मचारी पानी में लगभग 100 फीट तक बह गया। सूचना मिलते ही नगर परिषद का अमला मौके पर पहुंचा।
टंकी फटने से टंकी का मलबा आसपास के घर एवं वाहनों पर जा गिरा। गनीमत है कि घटना आधी रात्रि को हुई, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। इस हादसे में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गई वहीं कुछ मकानों को भी क्षति पहुंची है । घटना की जानकारी मिलते के बाद तहसीलदार प्रतिभा भाबर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुरेश यादव, नप उपाध्यक्ष गोपाल जोशी, पार्षद प्रतिनिधि पवन पांडे, पार्षद प्रतिनधि गोपाल खाती पटेल, जल सभापति बंटी वधवा एंव अंकित यादव ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया। IBC24 से दीपक शर्मा की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें