Mandsaur Crime News: छात्रा के साथ छेड़खानी करना पड़ा महंगा, मनचले नाबालिग की हुई जमकर धुनाई, मंदसौर का मामला
Mandsaur Crime News: image source- ibc 24
मंदसौर: Mandsaur Crime News मध्यप्रदेश के मंदसोर में एक नाबालिग मनचले को कालेज छात्रा के साथ छेड़खानी करना महंगा पड़ गया। मनचले को परिजनो ने रंगे हाथो पकड़ लिया और मौके पर जमकर पिटाई कर दी। फिर आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने शिकायत के बाद नाबालिग लड़के के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
Mandsaur Crime News दरअसल पूरा मामला मंदसोर के सुवासरा नगर का है। यहां नगर के बीच बगीचे में एक मनचले नाबालिग छात्र को एक छात्रा का पीछा कर रहा था। जिसके बाद आरोपी छात्र के साथ छेड़छाड़ कर रहा था।आरोपी को छेड़छाड़ करना बड़ा महंगा पड़ गया। परेशान छात्रा ने जब मनचले की इन हरकतों की सुचना पुर्व में घरवालों को दी तो आज पाकर परिजनों ने लड़के को रंगे हाथों पकड़ लिया और जमकर पिटाई लगाई।

Facebook



