Warning to criminals of Raipur: राजधानी में अपराधियों की खैर नहीं, रायपुर पुलिस ने ली चाकूबाजों की क्लास, हिस्ट्रीशीटरों की क्लास, दी अंतिम चेतावनी

Warning to criminals of Raipur: राजधानी में अपराधियों की खैर नहीं, रायपुर पुलिस ने ली चाकूबाजों की क्लास, हिस्ट्रीशीटरों की क्लास, दी अंतिम चेतावनी

Warning to criminals of Raipur: Image source- ibc 24

Modified Date: January 17, 2025 / 01:01 pm IST
Published Date: January 17, 2025 12:58 pm IST

रायपुर: Warning to criminals of Raipur अपराधों की रोकथाम, अपराधियों पर नकेल कसने की कवायद तेज हो गयी है। रायपुर SSP डॉ. लाल उमेद सिंह ने कार्यवाई करने के सख्त निर्देश दिए है। क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा अलग- अलग थाना क्षेत्रों में दबिश देकर कार्यवाई कर रहे है। लगभग 50 चाकूबाजों, हिस्ट्रीशीटरों एवं अपराधिक तत्वों को क्राईम ब्रांच में हाजिर किया गया।

Read More: CG Bijapur Naxal Attack Latest News: सुरक्षाकर्मियों ने लिया 8 जवानों के शहादत का बदला…मुठभेड़ में 17 नक्सली मारे जाने की खबर, 12 शव बरामद

Warning to criminals of Raipur चाकूबाजों, हिस्ट्रीशीटरों एवं अपराधिक तत्वों की पुलिस ने परेड़ ली। इसके साथ ही अपराधियों को पुलिस ने कड़ाई से समझाईश भी दी गई, कि वे किसी भी प्रकार के अपराध में संलिप्त ना रहें। उनके साथी जो अपराधों में संलिप्त रहते है, उनके संबंध में भी पुलिस को जानकारी देने कहा गया। प्रत्येक सप्ताह अपने संबंधित थानों में जाकर हाजिरी देने व अपराधों से दूर रहकर शांति पूर्वक अपने परिवार के साथ जीवन यापन करने को कहा गया। पुलिस द्वारा जब भी उन्हें उपस्थित होने कहा जाता है तो तत्काल उपस्थित होने कहा गया। उनके निवास क्षेत्रों के आसपास किसी भी प्रकार की छोटी-बड़ी घटना होने पर सूचना तत्काल पुलिस को देने तथा क्षेत्र में सुरक्षा, शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करने कहा गया।

 ⁠

Warning to criminals of Raipur अब तक कुल 250 से अधिक चाकूबाजों, हिस्ट्रीशीटरों एवं अपराधिक तत्वों को क्राईम ब्रांच हाजिर कर कड़ाई से समझाईश दिया जा चुका है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।