Mandsour News: सावन के दूसरे सोमवार को शिवालयों में लगी भक्तों की भीड़, सोमवती हरियाली अमावस्या के अवसर पर पशुपतिनाथ का किया नोटों से अद्भुत श्रृंगार
Mandsour News: सावन के दूसरे सोमवार को शिवालयों में लगी भक्तों की भीड़, सोमवती हरियाली अमावस्या के अवसर पर पशुपतिनाथ का किया नोटों से अद्भुत श्रृंगारPashupatinath was decorated with notes in Mandsaur
Pashupatinath was decorated with notes in Mandsaur
मंदसौर: Pashupatinath was decorated with notes in Mandsaur आज श्रावण के दूसरे सोमवार को शिवालयों, मंदिरो में भक्तों की भीड़ रही। 57 साल बाद ऐसे संयोग बने है जब हरियाली अमावस्या और श्रावण की सोमवती अमावस्या एक साथ आई है । आज हरियाली अमावस्या के अवसर पर भगवान पशुपतिनाथ महादेव को मालपुए के भोग लगाया गया ।
Pashupatinath was decorated with notes in Mandsaur सुबह से ही कतारबद्ध होकर श्रद्धालु भूतभावन भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन कर रहे हैं । दर्शनों का यह सिलसिला सुबह 4 बजे से शुरू हो गया जो देर रात तक चलेगा । श्रावण की सोमवती हरियाली अमावस्या के अवसर पर अष्टमुखी महादेव पशुपतिनाथ का नोटों से अद्भुत श्रृंगार किया गया है। भोले बाबा को नोटों की पहनाई गई। लक्ष्मी स्वरूप नोटों से सजे महादेव का नयनाभिराम श्रृंगार ने मन मोह लिया। शाम तक करीब एक लाख श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ के दर्शन किए।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें

Facebook



