Vaishno Devi Landslide Updates: वैष्णो देवी के दरबार में गया था पूरा परिवार… कटरा हादसे में सबकुछ ख़त्म! मंदसौर के दो श्रद्धालुओं की मौत, 2 लापता

Vaishno Devi Landslide Updates: वैष्णो देवी के दरबार में गया था पूरा परिवार... कटरा हादसे में सबकुछ ख़त्म! मंदसौर के दो श्रद्धालुओं की मौत, 2 लापता

Vaishno Devi Landslide Updates: वैष्णो देवी के दरबार में गया था पूरा परिवार… कटरा हादसे में सबकुछ ख़त्म! मंदसौर के दो श्रद्धालुओं की मौत, 2 लापता

Vaishno Devi Landslide Updates/Image Source: IBC24

Modified Date: August 28, 2025 / 10:03 am IST
Published Date: August 28, 2025 10:03 am IST
HIGHLIGHTS
  • वैष्णो देवी यात्रा में भूस्खलन का कहर,
  • भीलखेड़ी गांव के दो श्रद्धालुओं की मौत,
  • माता के दरबार में गया था पूरा परिवार

मंदसौर: कटरा मार्ग पर हुए भीषण भूस्खलन हादसे ने मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के एक छोटे से गांव भीलखेड़ी की खुशियों को मातम में बदल दिया। 23 अगस्त को मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव भीलखेड़ी से माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए निकले सात श्रद्धालुओं का कारवां दुर्घटना का शिकार हो गया। हादसे में गांव के दो लोगों की मौत हो गई है तीन श्रद्धलु घायल बताए जा रहे हैं जबकि दो श्रद्धालु अब भी लापता हैं।

Read More : स्कूल में प्रार्थना के दौरान शूटर की अंधाधुंध फायरिंग, बच्चों समेत 3 की मौत और 17 घायल, ट्रंप को भी दी गई जानकारी

घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है। जैसे ही हादसे की खबर गांव पहुंची, पूरे इलाके में मातम पसर गया। परिजन और ग्रामीण स्तब्ध रह गए। मृतकों में एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं। प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है वहीं लापता श्रद्धालुओं की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

 ⁠

Read More : 27 सालों से गणपति बप्पा मेरे साथ हैं’, गणेश चतुर्थी पर भावुक हुए सोनू सूद, कहा- लोगों के चेहरों पर मुस्कान ला सकूं

हादसे की सूचना मिलते ही मंदसौर जिला प्रशासन सक्रिय हो गया। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी तत्काल भीलखेड़ी गांव पहुंचे और परिजनों से संपर्क साधा। मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं मल्हारगढ़ विधायक जगदीश देवड़ा ने भी हादसे पर दुख व्यक्त किया और सोशल मीडिया के माध्यम से घटना की जानकारी साझा की। उन्होंने पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है। भीलखेड़ी गांव में इस समय हर किसी की जुबां पर एक ही दुआ है लापता श्रद्धालु सकुशल मिल जाएं। ग्रामीणों और परिजनों का एक दल कटरा के लिए रवाना हो चुका है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।