IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 में मध्यप्रदेश के मंगेश दिखाएंगे अपना जलवा, इस टीम ने इतने करोड़ रुपए में खरीदा, गांव में जश्न का माहौल
आईपीएल 2026 में मध्यप्रदेश के मंगेश दिखाएंगे अपना जलवा, Mangesh from Madhya Pradesh will showcase his talent in IPL 2026
छिंदवाड़ा। IPL 2026 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 19वें सीजन के लिए मिनी ऑक्शन मंगलवार 16 दिसंबर को अबू धाबी में आयोजित किया गया। इस ऑक्शन में छिंदवाड़ा जिले के प्रतिभाशाली ऑलराउंडर मंगेश यादव पर बड़ी बोली लगी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने मंगेश यादव को 5 करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है। यह मंगेश यादव के करियर का ऐतिहासिक पल है, क्योंकि यह पहला मौका होगा जब वह आईपीएल में खेलते नजर आएंगे। मंगेश बाएं हाथ के तेज गेंदबाज और उपयोगी बल्लेबाज हैं। वे राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में जबलपुर संभाग टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और अपने शानदार प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा है।
बोरगांव के रहने वाले हैं मंगेश यादव
IPL 2026 Auction: छिंदवाड़ा जिले के बोरगांव के रहने वाले 23 साल के मंगेश यादव लेफ्ट ऑर्म फास्ट बॉलिंग के साथ राइट हैंड बैटिंग करते हैं। मंगेश बॉल को दोनों तरफ स्विंग कराते हैं। मंगेश यादव ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गेंद से प्रभाव छोड़ा और साथ ही एक पारी में 28 रन बनाकर अपनी बल्लेबाजी क्षमता भी दिखाई थी । इसके अलावा MP टी20 लीग 2025 में मंगेश ने 14 विकेट झटककर खुद को सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में स्थापित किया, जिससे उनकी पहचान तेजी से बनी।
पिता ट्रक ड्राइवर, बेटे ने रचा इतिहास
मंगेश के पिता राम अवध यादव पेशे से ट्रक ड्राइवर हैं। सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने बेटे के सपनों को उड़ान दी। आज बेटे को करोड़ों में बिकते देख परिवार गर्व से भर गया है। मंगेश ने 12वीं तक की पढ़ाई बोरगांव से पूरी की और छिंदवाड़ा में यूटू फिटनेस क्लब से क्रिकेट का नियमित अभ्यास किया।

यह भी पढ़ेंः-
- 2 Minute Viral Video: उत्तर प्रदेश की महिला अफसर का 2 मिनट का वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर आधी रात लाइव आकर करतीं हैं ये काम, देखिए वीडियो
- Raipur News: रायपुर पुलिस ऑनलाइन चालान के जरिए कर रही वसूली, SSP कार्यालय पहुंचे कांग्रेस नेता, प्रदर्शन के दौरान लगाए कई गंभीर आरोप
- CG Ration Card News: छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड का होगा SIR.. बीपीएल में बदले जा रहे एपीएल कार्ड! सदन में गूंजा मुद्दा, जानें पूरा मामला

Facebook



