इस अस्पताल के ICU वार्ड में लगी आग, मची अफरा-तफरी, मरीजों को दूसरे वार्ड में किया गया शिफ्ट
इस अस्पताल के ICU वार्ड में लगी आग, मची अफरा-तफरी : Massive fire broke out in Indore's Medanta Hospital, chaos ensued
इंदौरः fire broke out in Indore’s Medanta Hospital शहर के विजय नगर क्षेत्र में स्थित मेदांता हॉस्पिटल के चौथे प्लोर स्थित ICU वार्ड में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि ये आग शार्ट की वजह से लगी है। आग लगने के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्त कराया गया है। अभी तक कोई जनहानि की सूचना नहीं मिली है।
Read more: फोन-इंटरनेट सब ठप! भूकंप के बाद सुनामी से तबाही, दुनिया से कटा यह देश
fire broke out in Indore’s Medanta Hospital बताया जा रहा है कि इस दौरान आइसीयू में 10 मरीज भर्ती थे। आग लगने के बाद वार्ड में धुआं भर गया। इसके बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने अस्पताल में लगे फायर उपकरण से आग बुझाना शुरू किया। वार्ड से मरीजों को अन्यत्र स्थानांतरित किया गया है।

Facebook



