मप्र के आगर मालवा में नशीले पदार्थों की अवैध फैक्टरी का भंडाफोड़, 10 करोड़ रुपये की मेफेड्रोन जब्त
मप्र के आगर मालवा में नशीले पदार्थों की अवैध फैक्टरी का भंडाफोड़, 10 करोड़ रुपये की मेफेड्रोन जब्त
आगर मालवा (मप्र), 10 जनवरी (भाषा) पुलिस ने मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले में अवैध रूप से नशीले पदार्थ बनाने वाली इकाई का भंडाफोड़ कर करीब 10 करोड़ रुपये की मेफेड्रोन जब्त की है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि यह फैक्टरी जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर इंदौर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग के पास एक फार्महाउस में संचालित की जा रही थी।
केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) की उज्जैन इकाई के अधीक्षक मुकेश खत्री ने बताया कि सीबीएन को खुफिया सूचना मिली थी कि आमला गांव स्थित तीर्थ हर्बल नर्सरी फार्महाउस में मेफेड्रोन का निर्माण किया जा रहा है और किसी व्यक्ति द्वारा बड़ी खेप लेने आने की संभावना है।
उन्होंने बताया कि उज्जैन, जावरा और नीमच इकाइयों की संयुक्त टीम ने तड़के करीब चार बजे मौके पर पहुंचकर परिसर को चारों ओर से घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया लेकिन सुबह 10 बजे तक कोई भी व्यक्ति खेप लेने नहीं पहुंचा।
खत्री ने बताया कि तलाशी के दौरान 31.25 किलोग्राम मेफेड्रोन जब्त की गई जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 10 करोड़ रुपये आंकी गई है तथा इस दौरान मादक पदार्थ बनाने में प्रयुक्त करीब 600 किलोग्राम रसायन जब्त किए गए।
खत्री और सीबीएन के एक अन्य अधिकारी वी.एस. कुमार ने बताया कि मौके से कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
भाषा सं दिमो सिम्मी
सिम्मी

Facebook


