Mercury falls by five degrees in monsoon season, this will affect

मानसून सीजन में पारे में पांच डिग्री तक गिरावट, लोगों की सेहत पर पड़ेगा इस तरह का असर

Mercury falls by five degrees in monsoon season, this will affect people's health

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:48 PM IST, Published Date : September 24, 2022/8:06 pm IST

Mercury falls by five degrees in monsoon season; इंदौर :सितम्बर जैसे-जैसे खत्म हो रहा है,तापमान में कमी आ रही है..इंदौर में इस सीजन की सबसे ठंडी रात को शुक्रवार रिकॉर्ड की गई है। मानसून सीजन में पहली बार एक दिन के पांच डिग्री तक तापमान में गिरावट देखने को मिली है। तो वही तापमान में लगातार बन रही उतार-चढ़ाव की स्थिति से लोगो की सेहत पर भी विपरीत असर पड़ रहा है।

यह भी पढ़े;World Heart Day के अवसर पर NH Walkathon का आयोजन | Director Anuj Goel ने की भाग लेने की अपील

तापमान में गिरावट लोगों की सेहत पर पड़ेगा विपरीत प्रभाव

Mercury falls by five degrees in monsoon season;दरअसल वर्तमान में उत्तर पश्चिम मप्र चक्रवाती हवाओं का घेरा बना हुआ है..इसके अलावा एक मानसून ट्रफ लाइन उत्तर पश्चिम मप्र से लेकर उत्तर पूर्वी बंगाल की खाड़ी तक उत्तरी छत्तीसगढ़ और उत्तरी उड़ीसा होते हुए जा रही है। इसके कारण बंगाल की खाड़ी से अच्छी नमी मिल रही है..इसके असर से शनिवार को भी शहर में बादल छाए हुए है और ठंड का एहसास हो रहा ही..हालांकि इस बार इंदौर में बारिश बेहतर हुई है और अब तक 45 इंच बारिश दर्ज़ की जा चुकी है..इसके साथ ही लगातार हो रहे मौसम के बदलाव के चलते लोगो की सेहत पर भी असर पड़ रहा है और एकाएक सरकारी अस्पतालों में 20 फीसदी तक ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ी है।

यह भी पढ़े:Bhilai News : लापता Constable Dongargarh में मिला | आरक्षक को लेकर Police Team रवाना