IBC24 Janjatiya Pragya
भोपाल: IBC24 Janjatiya Pragya मध्यप्रदेश सरकार के दो साल पूरे होने पर IBC24 आज एक जनजातीय प्रज्ञा करने कर रहा है। जिसकी शुरूआत दोपहर दो बजे से हो चुकी है, राजधानी भोपाल में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में राज्य सरकार की जनहितैषी योजनाओं और उपलब्धियों पर संवाद के साथ जनजातीय समाज के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर विमर्श किया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव समेत प्रदेश की कई बड़ी शख्सियत IBC24 के मंच पर भविष्य का रोड मैप बताएंगे।
इसी कड़ी में IBC24 के मंच पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि अमित शाह जी के सहकारिता मंत्री बनने के बाद उन्होंने हर वर्टिकल पर काम किया है। चाहे वो ह्यूमन रिसोर्स की बात हो, उसके रिक्रूटमेंट की बात हो, उसकी ट्रेनिंग की बात हो, हमारे बिजनेस के विस्तार की बात हो, क्रेडिट मूवमेंट में अर्बन क्रेडिट मूवमेंट को आगे बढ़ाने की बात हो। गांव की इकॉनमी को आगे बढ़ाने की बात हो। हर स्तर पर हमने काम किया और केवल अह मिल्क मूवमेंट आगे बढ़ाना नहीं। जल्द से जल्द केंद्र में माननीय अमित शाह जी के नेतृत्व में जो उबर ओला जैसा एक सहकारिता सहकारी क्षेत्र का एक परिवहन का पूरा नेटवर्क डेवलप होने वाला है।