(Ray-Ban Meta Gen 2 Glasses/ Image Credit: Amazon)
नई दिल्ली: Ray-Ban Meta Gen 2 Glasses: स्मार्ट ग्लासेस का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है और अब भारतीय कस्टमर्स के लिए नए विकल्प उपलब्ध है। इसी कड़ी में Ray-Ban Meta Gen 2 Glasses भारत में लॉन्च हो गए हैं। यूजर्स इन्हें देश के प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और रिटेल स्टोर्स के माध्यम से खरीद सकते हैं।
EssilorLuxottica के साथ मिलकर विकसित किए गए ये ग्लासेस AI-पावर्ड टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं। यह Gen 1 ग्लासेस का उत्तराधिकारी है, जो पहले सिर्फ ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध थे। Meta का कहना है कि बैटरी लाइफ में बड़ा सुधार किया गया है और कैमरा फीचर्स भी अपग्रेड किए गए हैं। इसके अलावा, अब यूजर्स के लिए फ्रेम और कलर विकल्प भी बढ़ा दिए गए हैं।
Ray-Ban Meta Gen 2 Glasses की भारत में कीमत 39,900 रुपये से शुरू होती है। ये ग्लासेस Ray-Ban इंडिया की वेबसाइट और देशभर के ऑप्टिकल और आईवेयर रिटेलर्स पर 2 दिसंबर से उपलब्ध हैं। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि प्रिस्क्रिप्शन, सन, पोलराइज्ड या ट्रांजिशन लेंस विकल्प भी उपलब्ध होंगे या नहीं।
स्मार्ट ग्लासेस तीन स्टाइल Headliner, Skyliner और Wayfarer में आते हैं। साथ ही कलर ऑप्शन्स Shiny Cosmic Blue, Shiny Mystic Violet और Shiny Asteroid Grey मिल रहे हैं।
डिजाइन लगभग पहले मॉडल जैसा ही है। इनमें 12 मेगापिक्सल का कैमरा और फ्रेम के दोनों ओर दो गोलाकार कटआउट में LED लाइट है। यह लाइट वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान रिकॉर्डिंग इंडिकेटर का काम करती है।
3K रिजॉल्यूशन पर 30 FPS तक वीडियो रिकॉर्डिंग, 3024 x 4032 पिक्सल में फोटो कैप्चर और भविष्य में स्लो मोशन और हाइपरलैप्स मोड की सुविधा मिलती है।
Ray-Ban Meta Gen 2 Glasses में कन्वर्सेशन फोकस शामिल है। ओपन-ईयर स्पीकर और 5-माइक्रोफोन शोर कम करने के लिए एडजस्ट किए गए हैं। यह वॉयस और वीडियो कॉल के दौरान क्लियर ऑडियो सुनिश्चित करता है।
सबसे बड़ा सुधार बैटरी लाइफ में किया गया है। एक बार चार्ज करने पर ग्लासेस 8 घंटे तक इस्तेमाल किए जा सकते हैं। इसके अलावा, केस में 48 घंटे की अतिरिक्त चार्जिंग की सुविधा है।