IND vs SA 2nd ODI Live: साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस, भारत करेगा पहले बल्लेबाजी, कुछ ही देर में मैदान पर दिखेगा रोहित-कोहली का जलवा

IND vs SA 2nd ODI Live: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है।

  •  
  • Publish Date - December 3, 2025 / 01:23 PM IST,
    Updated On - December 3, 2025 / 01:48 PM IST

IND vs SA 2nd ODI Live/Image Credit: IBC24 X Handle

HIGHLIGHTS
  • भारत और साउथ अफ्रीका दूसरा वनडे मैच आज।
  • रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है मैच।
  • मैच में टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।

IND vs SA 2nd ODI Live: रायपुर: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रही वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। भारतीय टीम पहले बैटिंग करेगी। इससे पहले रांची में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने अफ्रीका को 17 रनों से हराया था। पहले मैच में विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली थी और रोहित शर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेली थी।

ऐसा रहा था पहले वनडे का हाल

IND vs SA 2nd ODI Live:  भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यह वनडे सीरीज 30 नवंबर से शुरू हुई थी। इस सीरीज की शुरुआत भारत ने शानदार जीत के साथ की। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल होंगे और वही मैच में विकेट कीपर होंगे। विराट कोहली ने इस मैच में वनडे मैच में अपना 52वां शतक पूरा किया जिसकी बदलौत उन्होंने 120 गेंदों पर 135 रनों की शानदार पारी खेली। इस मैच में रोहित शर्मा 57(51) और केएल राहुल 60(56) की मदद से भारत ने 50 ओवरों में 349/8 का स्कोर बनाया। दक्षिण अफ्रीका 332 पर ही ऑलआउट हो गई और यह मैच भारत ने जीत लिया।

इन्हे भी पढ़ें:-