जेल में बंद बाबा कर रहे हटयोग, मौन व्रत करने के बाद खाने में भी नखरे

Mirchi baba in jail: जेल में बंद बाबा कर रहे हटयोग, मौन व्रत करने के बाद खाने में भी नखरे, आज भी मौन व्रत जारी

  •  
  • Publish Date - August 12, 2022 / 03:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

Mirchi Baba Case

Mirchi baba in jail: भोपाल। रेप के मामले में फंसे चर्चित मिर्ची बाबा की मुश्किलें आए दिन बढ़ती जा रही है। रायसेन की महिला के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में जेल में बंद कैदी नंबर 1949 मिर्ची बाबा उर्फ वैराग्यनंद गिरी अब सेंट्रल जेल की बैरक में हठयोग कर रहें है। जेल में पहले दिन जमीन पर दो चादर और तीन कंबल के सहारे बिताने के बाद । बाबा ने सुबह नाश्ता भी नहीं किया और दोपहर के खाने के ने वक्त भी लाइन में नहीं लगे।

ये भी पढ़ें- जल्द जब्त होने जा रही नेशनल हेराल्ड की ये संपत्ति, विपक्ष ने कहा- मनमानी पर उतारू है सरकार

आज भी जारी है मौन व्रत

Mirchi baba in jail: जब जेल प्रशासन को इस बात की के भनक लगी तो बैरक में मौजूद कर्मचारियों ने बाबा से बात करने का प्रयास किया। बाबा ने इशारों में कहा कि वह मौन व्रत पर है। इसके बाद वरिष्ठ अधिकारी मौके पर आकर बाबा को समझाने लगे। आखिर देर शाम सूर्यास्त से पहले बाबा ने अपना व्रत खोला और दो रोटी खाई। जेल प्रशासन ने बाबा की निगरानी के लिए अलग से कर्मचारियों को तैनात किया। बाबा का मौन व्रत आज सुबह से फिर जारी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें