इंस्पेक्टर की पत्नी के हनी ट्रैप में फंसा विधायक का भतीजा, रेप केस नहीं कराने के नाम पर मांगे 1 करोड़

पैसे नहीं देने पर वो झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी दे रही थी। महिला का साथ देने के आरोप में पुलिस ने उसकी सहेली और 2 युवकों को भी आरोपी बनाया है। पीड़ित कॉन्ट्रैक्टर खुद को बीजेपी के पूर्व मंत्री वर्तमान विधायक का भतीजा बताया है।

इंस्पेक्टर की पत्नी के हनी ट्रैप में फंसा विधायक का भतीजा, रेप केस नहीं कराने के नाम पर मांगे 1 करोड़

MLA's nephew trapped in honey trap

Modified Date: November 29, 2022 / 09:01 pm IST
Published Date: November 19, 2022 11:20 pm IST

MLA’s nephew trapped in honey trap: भोपाल। राजधानी भोपाल में एक बार फिर मिनी हनीट्रैप का मामला सामने आया है। इस बार पुलिस ने एक पुलिस ऑफिसर की पत्नी पर केस दर्ज किया है। उस पर कॉन्ट्रैक्टर के अश्लील वीडियो बनाकर 1 करोड़ रुपए की डिमांड करने का आरोप है। पैसे नहीं देने पर वो झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी दे रही थी। महिला का साथ देने के आरोप में पुलिस ने उसकी सहेली और 2 युवकों को भी आरोपी बनाया है। पीड़ित कॉन्ट्रैक्टर खुद को बीजेपी के पूर्व मंत्री वर्तमान विधायक का भतीजा बताया है।

read more: दर्दनाक हादसा: अनियंत्रित होकर पलटी यात्रियों से भरी बस, मौके पर 2 लोगों की मौत, कई घायल

दरअसल, चाणक्यपुरी सीहोर निवासी 46 साल के मुकेश वर्मा कॉन्ट्रैक्टर है। मुकेश ने खुद को भाजपा सरकार के पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक का भतीजा बताया है। मुकेश ने पुलिस को बताया कि उसकी पहचान बेतवा अपार्टमेंट में रहने वाली सोनाली दातरे से हुई थी। सोनाली पुलिस के कई सीनियर ऑफिसर्स से जुड़ी हुई हैं। पुलिस ऑफिसर की पत्नी सोनाली दातरे ने सहेली आरती ठाकुर की मदद से उसे पार्टी के बहाने बुलाया था। जहां उसके 2 नकाबपोश साथियों ने कॉन्ट्रैक्टर मुकेश को पीटा। फिर उसके मोबाइल से ऑनलाइन पेमेंट एप के जरिए 1 लाख 9 हजार रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। खजूरी सड़क थाना पुलिस ने मुकेश की शिकायत पर सोनाली दातरे सहेली आरती ठाकुर समेत 2 अज्ञात युवकों के खिलाफ ब्लैकमेलिंग और मारपीट का मामला दर्ज किया है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

 ⁠

read more: आफताब के घर जाने पर उसके परिजन ने वहां दोबारा नहीं आने की चेतावनी दी थी : श्रद्धा के पिता का दावा

अधिकारियों की करीबी बनकर पति के खिलाफ  दर्ज कराए कई केस

MLA’s nephew trapped in honey trap: इंस्पेक्टर पति को सोनाली दातरे से कोई मतलब नहीं, परेशान होकर छोड़ चुका – सोनाली की हरकतों की वजह से कोर्ट के फैसले पर पुलिस ऑफिसर पुलिस इंस्पेक्टर पति अलग रहने लगा – पुलिस विभाग के सीनियर अधिकारियों की करीबी बनकर पति के खिलाफ उसने कई केस दर्ज कराए – पति को बर्खास्त तक कर दिया गया था, इंस्पेक्टर पति इतना दहशत में आया कि डर की वजह से उसे भोपाल छोड़ना पड़ा – विभागीय स्तर पर जांच हुई तो इंस्पेक्टर के आरोप गलत पाए गए – अब पुलिस सोनाली का आपराधिक रिकॉर्ड तैयार कर रही है, सभी थानों से जानकारी जुटाई जा रही है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com