Reported By: Devendra Kumar Raidas
,भोपाल। MP Tiger Reserve: मध्य प्रदेश के टाइगर रिजर्व में घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए अब नए नियम लागू कर दिए गए हैं। राज्य के सभी टाइगर रिजर्व के कोर हैबिटेट एरिया में मोबाइल फोन के उपयोग पर सख्ती से रोक लगा दी गई है। वन विभाग मुख्यालय ने इस संबंध में सभी टाइगर रिजर्व प्रबंधन को आदेश जारी कर दिए हैं। नए आदेश के तहत पर्यटक अब सफारी के दौरान मोबाइल फोन से न तो रील बना सकेंगे और न ही वन्य जीवों की फोटो या वीडियो शूट कर पाएंगे।
वन विभाग मुख्यालय के निर्देश के बाद अब मंडला जिले में स्थित कान्हा टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने भी आदेश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के आधार पर टाइगर रिजर्व के कोर हैबिटेट एरिया में मोबाइल फोन प्रतिबंधित किया गया है। इसे तत्काल प्रभाव से लागू किया जाता है।
MP Tiger Reserve: दरअसल, सुप्रीम कोर्ट द्वारा 17 नवंबर को दिए गए एक अहम आदेश के बाद यह फैसला लिया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने टी।एन। गोदावर्मन बनाम भारत संघ मामले में टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में मोबाइल फोन के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए थे। कोर्ट का मानना है कि मोबाइल फोन के अत्यधिक उपयोग, फोटो और वीडियो रिकॉर्डिंग से वन्य जीवों के स्वाभाविक विचरण और व्यवहार में बाधा उत्पन्न होती है, जिससे वन्यजीव संरक्षण पर नकारात्मक असर पड़ता है।