Reported By: Dhananjay Tripathi
,CM reshuffled his cabinet
भोपाल: Model Code of Conduct: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचलें तेज हो गई है। इसके साथ ही आज चुनाव आयोग की प्रेसकान्प्रेंस के बाद छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान, मिजोरम, तेलंगाना। इन पांच राज्यों के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। जिसमें से मध्यप्रदेश में 7 नवंबर को पहले चरण में चुनाव होंगे। जिसके नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे।
Model Code of Conduct: बता दें कि प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। जिसे लेकर राजधानी में भोपाल पुलिस ने शक्ति प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। जिसे लेकर राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था अब प्रशासन और पुलिस के हाथ में सौंपी गई है। कई दर्जन वाहनों के साथ पुलिस राजधानी में फ्लैग मार्च कर रही है। जिसका समापन पुराने पुलिस कंट्रोल रूम से हनुमानगंज थाना के होगा।