सिग्नल पर अचानक डांस करने लगी मॉडल, देखकर हैरान रह गए लोग, थम गए वाहनों के पहिए
सिग्नल पर अचानक डांस करने लगी मॉडल, देखकर हैरान रह गए लोग! Model Shreya Dance in Road While Signal is Red
इंदौर: रसोमा चौराहे पर एक लड़की का फ्लैश मोब करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल शहर के व्यस्ततम चौराहों में से एक रसोमा चौराहे पर श्रेया कालरा नाम की मॉडल चौराहे पर अचानक डांस करने लगी, जिससे चौराहे पर आने जाने वाले लोग चौक गए।
हालांकी रेड लाइट के दौरान ही श्रेया ने यह डांस किया और उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लोगों से मास्क पहने की अपील की। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ट्रैफिक विभाग ने युवाओं से अपील की है। श्रेया पे कहा कि इंटरटेनमेंट को ऐसी जगह पर करें जहां पर उनकी जान को खतरा ना हो। इस वीडियो के वायरल होने के बाद DSP ने कहा कि ट्रैफिक के समय ऐसा करना काफी हानिकारक हो सकता है।
Read More: 15 लाख रुपए दे रही मोदी सरकार? इस शख्स ने कहा- PM मोदी ने मुझे 5.5 लाख रुपए भेजे…
View this post on Instagram

Facebook



