MP Assembly Election Result 2023 : तीन राज्यों में बीजेपी को प्रचंड बहुमत..! एमपी में चला मोदी का जादू, नितिन गडकरी ने दिया ये बड़ा बयान..
MP Assembly Election Result 2023: चुनाव नतीजों पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का कहना है, "देश की जनता ने इन चुनावों से अपना मूड बता दिया है।
MP Assembly Election Result 2023
MP Assembly Election Result 2023 : भोपाल। उम्मीदवारों का इंतजार आज खत्म हो जाएगा। साथ ही प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला भी होगा। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आज सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो चुकी है। मतगणना से पहले दोनों दल कांग्रेस और बीजेपी ने जीत का दावा किया था। वहीं अब रूझानों में ऐसा लग रहा है कि बीजेपी तीन राज्य में सरकार बना सकती है। हालांकि अभी भी प्रत्याशी कई तरह के कयास लगा रहे हैं।
MP Assembly Election Result 2023 : बता दें कि एमपी में सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को बहुमत प्राप्त करना होगा, जिसके लिए कम से कम 116 सीट जीतने की जरूरत होती है। इस बीच आधा दिन गुजर चुका है और रूझानों में बीजेपी को बहुमत मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने की ओर आगे बढ़ती दिखाई दे रही है।
चुनाव नतीजों पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का कहना है, “देश की जनता ने इन चुनावों से अपना मूड बता दिया है. हमें राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में अच्छी सफलता मिली. लोगों ने हमारी योजनाओं का समर्थन किया है. मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं. पार्टी अध्यक्ष जे.पी. “नड्डा, पार्टी कार्यकर्ता, इन राज्यों के लोग। अब यहां विकास तेज गति से होगा क्योंकि डबल इंजन की सरकार बनेगी…”
#WATCH | On election results, Union Minister Nitin Gadkari says, “The people of the country have shown their mood through these elections. We got good success in Rajasthan, Chhattisgarh and Madhya Pradesh. People have supported our schemes. I thank PM Modi. party President JP… pic.twitter.com/zm79KXSH1b
— ANI (@ANI) December 3, 2023
कहाँ कितने फीसदी मतदान
अलग-अलग राज्यों में हुए चुनाव में बड़ी संख्या में मतदाताओं में वोटिंग की थी। छत्तीसगढ़ में पहल चरण के लिए कुल 77.23% मतदान जबकि दूसरे चरण में 77 फ़ीसदी से अधिक मतदान दर्ज किया गया था। इस तरह छत्तीसगढ़ में 76.31 प्रतिशत, मध्यप्रदेश में 76 %, तेलंगाना में 70.60 %, मिजोरम में 77.04 प्रतिशत जबकि राजस्थान में इस बार 75.45 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।

Facebook



