मानसून का सक्रियता बढ़ी, मानसून हुआ मेहरबान, कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

Mp weather update: मानसून का सक्रियता बढ़ी, मानसून हुआ मेहरबान, कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी। अभी अगले 3 दिन और ऐसी ही बारिश होने की संभावना है।

मानसून का सक्रियता बढ़ी, मानसून हुआ मेहरबान, कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

MP Weather update

Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 pm IST
Published Date: July 5, 2022 12:06 pm IST

Mp weather update: भोपाल। राजधानी में सोमवार सुबह से देर रात तक रुक-रुककर तेज बारिश का सिलसिला लगातार चलता रहा। सीजन में पहली बार ऐसा हुआ, जब पूरे प्रदेश में एक साथ मानसूनी पानी बरसा। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक जब लो प्रेशर एरिया बंगाल की खाड़ी के नजदीक बनता तो इसका असर हमारे यहां ज्यादा होता और बारिश भी अधिक होती। अभी अगले 3 दिन और ऐसी ही बारिश होने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक ओडिशा में बने सीजन के पहले लो प्रेशर एरिया और मप्र के ऊपर से गुजर रही मानसून ट्रफ लाइन के असर के कारण ऐसी तेज बारिश हुई।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

ये भी पढ़े- ‘नूपुर शर्मा का गर्दन लेकर आओ…अपना मकान सौंप दूंगा’ अजमेर दरगाह के खादिम का विवादित बयान

विभाग ने जारी किया अलर्ट

Mp weather update: मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है, प्रदेश के कई जिलों में कल अच्छी बारिश हुई, जबकि आज भी मौसम विभाग ने कई जिलों में अच्छी बारिश की संभावना जताई है। राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि कुछ जिलों में बिजली गिरने और चमकने के भी आसार है।

 ⁠

ये भी पढ़े- नासा का उपग्रह पृथ्वी के इर्द-गिर्द अपनी कक्षा से अलग होकर चांद की ओर रवाना

इन जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट

Mp weather update: आज भी प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है जिसमें बालाघाट, जबलपुर, मंडला, शहडोल, सतना, अनूपपुर, उमरिया,  डिंडौरी, सिवनी, छिंदवाड़ा, सिवनी, सागर, दमोह, छतरपुर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसी के साथ भोपाल, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। गौरतलब है कि भोपाल में कल शाम तक 124mm बारिश हुई थी जिसके बाद देर रात भी जमकर हुई बारिश। राजधानी में आज भी बादल छाएं हुए है।


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...