Morena News: कुश्ती का अखाड़ा बना जिला अस्पताल, दो महिलाओं के बीच जमकर चले लात-घूंसे, वायरल हुआ मारपीट का वीडियो
Morena News: मध्य प्रदेश के मुरैना के जिला अस्पताल में दो महिलाओं के बीच जमकर मारपीट हुई है। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।
Morena News/Image Credit: IBC24
- मुरैना जिला अस्पताल में दो महिलाओं के बीच जमकर मारपीट हुई है।
- दोनों महिलाओं के बीच बहस के बाद हाथापाई हुई।
- इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।
मुरैना: Morena News: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां जिला अस्पताल का परिसर कुश्ती के अखाड़े में बदल गया। जिला अस्पताल में दो महिलाओं के बीच जमकर मारपीट हुई है। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस घटना के बाद पूरे अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
वायरल हुआ महिलाओं की मारपीट का वीडियो
Morena News: मिली जानकारी के अनुसार, मुरैना जिला अस्पताल में दो महिलाएं अपने-अपने मरीज को इलाज के लिए लेकर आई थी। इसी दौरान दोनों महिलाओं के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई और देखते ही देखते बहस इतनी बढ़ गई कि, दोनों महिलाओं ने मारपीट शुरू कर दी। महिलाओं के मारपीट करने से अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। वहीं मारपीट के दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने इस घटना का वीडियो बना लिया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

Facebook



