PM Modi Speech In SCO Summit: SCO समिट में पीएम मोदी का संबोधन, पाकिस्तान को लेकर कह दी बड़ी बात

PM Modi Speech In SCO Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय चीन यात्रा पर है। पीएम मोदी ने SCO शिखर सम्मेलन को संबोधित किया।

PM Modi Speech In SCO Summit: SCO समिट में पीएम मोदी का संबोधन, पाकिस्तान को लेकर कह दी बड़ी बात

PM Modi Speech In SCO Summit/Image Credit: IBC24

Modified Date: September 1, 2025 / 10:30 am IST
Published Date: September 1, 2025 10:27 am IST
HIGHLIGHTS
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय चीन यात्रा पर है।
  • पीएम मोदी ने SCO शिखर सम्मेलन को संबोधित किया।
  • संबोधन में पीएम मोदी ने पकिस्तान पर निशाना साधा।

नई दिल्ली: PM Modi Speech In SCO Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय चीन यात्रा पर है। पीएम मोदी ने अपनी यात्रा के पहले दिन चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। वहीं आज पीएम मोदी चीन के तियानजिन में SCO समिट में भारत की ओर से शामिल हुए। इस दौरान पीएम मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन समेत कई दिग्गजों से मुलाकात की। इसके बाद पीएम मोदी ने SCO शिखर सम्मेलन को संबोधित किया।

यह भी पढ़ें: Rewa News: खाद की किल्लत से परेशान हुए किसान, 24 घंटे पहले ही लगाई लाइन, महिलाएं भी लगी कतार में

SCO शिखर सम्मेलन को पीएम मोदी ने किया संबोधित

PM Modi Speech In SCO Summit:  अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि, SCO का मतलब है S-सिक्योरिटी, C-कनेक्टिविटी और O- अपॉर्च्युनिटी। पीएम मोदी ने आगे कह, “मुझे एससीओ शिखर सम्मेलन में भाग लेते हुए खुशी हो रही है। हमारे भव्य स्वागत के लिए मैं राष्ट्रपति शी जिनपिंग का आभार व्यक्त करता हूं। आज उज़्बेकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस है, इस अवसर पर मैं उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ।”

 ⁠

यह भी पढ़ें: CG Teacher Recruitment 2025 Notification: खुल गया शिक्षक भर्ती का पिटारा, इतने पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, 10 सितंबर तक कर सकेंगे आवेदन

चार दशकों से आतंकवाद का दंश झेल रहा भारत : पीएम मोदी

PM Modi Speech In SCO Summit:  पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि, भारत पिछले चार दशकों से आतंकवाद का दंश झेल रहा है। हाल ही में, हमने पहलगाम में आतंकवाद का घिनौना रूप देखा। इस दुख की घड़ी में जो मित्र देश हमारे साथ खड़े रहे मैं उनका आभार व्यक्त करता हूँ।” यह(पहलगाम) हमला मानवता में विश्वास रखने वाले हर देश और व्यक्ति को खुली चुनौती थी। ऐसे में प्रश्न उठना स्वाभाविक है कि क्या कुछ देशों द्वारा आतंकवाद को खुला समर्थन हमें स्वीकार्य हो सकता है। हमें स्पष्ट रूप से और एक स्वर में कहना होगा कि आतंकवाद पर कोई भी दोहरा मापदंड स्वीकार्य नहीं होंगे।”

यह भी पढ़ें: Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से मिला पॉजिटिव संकेत, आज भारतीय बाजारों में दिख सकती है रौनक 

पीएम मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ समर्थन देने वाले देशो का व्यक्त किया आभार

PM Modi Speech In SCO Summit:  पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि, “सुरक्षा, शांति और स्थिरता किसी भी देश के विकास का आधार हैं। लेकिन आतंकवाद, अलगाववाद और अतिवाद बड़ी चुनौतियाँ हैं। आतंकवाद केवल किसी किसी देश की सुरक्षा के लिए ही नहीं, बल्कि पूरी मानवता के लिए एक साझा चुनौती है। कोई देश, कोई समाज, कोई नागरिक इससे खुद को सुरक्षित नहीं समझ सकता। इसलिए, भारत ने आतंकवाद से लड़ाई में एकता पर ज़ोर दिया है। भारत ने संयुक्त सूचना अभियान का नेतृत्व करके अल-कायदा और उससे जुड़े आतंकवादी संगठनों से लड़ने की पहल की, हमने आतंकवाद के वित्तपोषण के खिलाफ आवाज़ उठाई। इसमें मिले समर्थन के लिए मैं आभार व्यक्त करता हूँ।”


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.