Aashiq ki Pitai Viral Video: छात्रा को फ़ोन कर युवक कर रहा था परेशान, परिजनों ने बीच सड़क में ऐसे सिखाया सबक, देखता रह गया पूरा शहर! वीडियो हुआ वायरल
छात्रा को फ़ोन कर युवक कर रहा था परेशन...Aashiq ki Pitai Viral Video : The young man was harassing the student by calling her
- छात्रा को परेशान करने वाला युवक की पिटाई,
- फोन पर बात नहीं करने पर छात्रा को देता था धमकी,
- परिजन और आसपास के लोगों ने युवक को पीटा,
मुरैना: Aashiq ki Pitai Viral Video: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के पोरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत अटेर रोड पर उस समय हड़कंप मच गया जब छात्रा को फोन पर लगातार परेशान कर रहा युवक परिजनों के हत्थे चढ़ गया। छात्रा के परिजनों और स्थानीय लोगों ने युवक की जमकर पिटाई की और इसके बाद शहर के प्रमुख मार्गों पर उसका जुलूस निकाला गया।
फोन कर करता था परेशान
Aashiq ki Pitai Viral Video: जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक छात्रा को लगातार फोन कर परेशान कर रहा था। जब छात्रा ने उससे बात करने से इनकार किया तो वह उसे धमकाने लगा। यह बात जब छात्रा के परिजनों को पता चली तो उन्होंने युवक को पकड़ लिया और लोगों की मदद से सबक सिखाया।
Read More : MP Weather Update: एमपी में गर्मी का प्रकोप! इन जिलों में पारा 42 के पार, लू का अलर्ट, जानें मौसम का हाल
मारपीट और जुलूस का वीडियो वायरल
Aashiq ki Pitai Viral Video: घटना के बाद युवक की पिटाई और जुलूस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी युवक को सड़क पर घुमाया जा रहा है और लोग उसके खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।
पुलिस जांच में जुटी
Aashiq ki Pitai Viral Video: घटना की जानकारी मिलते ही पोरसा थाना पुलिस सक्रिय हुई है। मारपीट और जुलूस के मामले में पुलिस अब कानूनी प्रक्रिया के तहत जांच कर रही है। युवक के खिलाफ छात्रा को परेशान करने और धमकी देने के आरोप में भी मामला दर्ज किया जा सकता है।

Facebook



