Aidal Singh Kansana: कृषि मंत्री ने बल्ला उठाकर खेली क्रिकेट, मैदान में लगाई चौके-छक्कों की बरसात, गाँव में बजी तालियों की गूँज, वीडियो देख लोग हुए हैरान

मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री एंदल सिंह कंसाना का क्रिकेट खेलते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मुरैना के ग्रामीण दौरे के दौरान उन्होंने बल्ला उठाकर चौके-छक्कों की बरसात कर दी। ग्रामीणों ने मंत्री के इस मिलनसार और खेलप्रेमी अंदाज की जमकर तारीफ की।

Aidal Singh Kansana: कृषि मंत्री ने बल्ला उठाकर खेली क्रिकेट, मैदान में लगाई चौके-छक्कों की बरसात, गाँव में बजी तालियों की गूँज, वीडियो देख लोग हुए हैरान

Aidal Singh Kansana

Modified Date: November 4, 2025 / 04:28 pm IST
Published Date: November 4, 2025 4:24 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मंत्री एंदल सिंह कंसाना ने ग्रामीणों संग क्रिकेट खेला।
  • चौके-छक्कों से मैदान गूंज उठा
  • वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

Aidal Singh Kansana मुरैना: मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री एंदल सिंह कंसाना हमेशा राजनीति को लेकर चर्चा में रहते हैं। वह मुरैना की राजनीति की पिच पर हमेशा सक्रिय रहते हैं। लेकिन इस बार चर्चा में आने की वजह राजनीति नहीं बल्कि क्रिकेट है। कंसाना ने अपने ग्रामीण दौरे पर जमकर क्रिकेट खेला और बल्ला उठाकर चौके-छक्कों की बारिश कर दी। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

कृषि मंत्री ने बल्ला उठाकर खेली क्रिकेट

Aidal Singh Kansana: दरअसल कृषि मंत्री एंदल सिंह अपने विधानसभा क्षेत्र कंसाना के ग्रामीण इलाकों के दौरे पर थे। इसी दौरान गाँव के युवक क्रिकेट खेल रहे थे। युवाओं को खेलते देख उन्होंने खुद को रोक नहीं पाया और बल्ला उठा लिया। बल्लेबाजी शुरू होते ही युवाओं ने उनका हौसला बढ़ाया और तालियों की बारिश की। इस नज़ारे को देख ग्रामीण उत्साहित हो उठे।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Aidal Singh Kansana: ग्रामीणों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि खेल जीवन का अहम हिस्सा है। जैसे किसान के लिए खेती जरूरी है वैसे ही हर व्यक्ति के जीवन में खेल भी उतना ही जरूरी है। उनके इस अनोखे अंदाज का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ग्रामीण और समर्थक मंत्री के इस सरल और मिलनसार अंदाज की खूब तारीफ कर रहे हैं।

 ⁠

इन्हें भी पढ़े:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।