Sex Racket Busted in Morena: सेक्स रैकेट का बड़ा खुलासा, लॉज से 7 महिलाओं समेत 9 गिरफ्तार
Big revelation of sex racket: सेक्स रैकेट पर पुलिस की यह कार्रवाई 3 थानों की पुलिस ने की संयुक्त रूप से की है। बताया जा रहा है कि केलादेवी लाज में ही सेक्स रैकैट संचालित हो रहा था।
Big Sex Racket Busted । Image Credit: File Image
Sex Racket Busted in Morena:मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में सेक्स रैकेट का बड़ा भंडाफोड़ हुआ है। यहां पर पुलिस ने दबिश देकर शहर के केलादेवी लॉच से संदिग्ध 7 महिलाओं और 2 पुरुषों को हिरासत में लिया है।
read more: चुनाव से पहले पंचायत सचिवों को साय सरकार ने दी खुशखबरी, वेतन भुगतान को लेकर लिया बड़ा फैसला
Sex Racket Busted in Morena सेक्स रैकेट पर पुलिस की यह कार्रवाई 3 थानों की पुलिस ने की संयुक्त रूप से की है। बताया जा रहा है कि केलादेवी लाज में ही सेक्स रैकैट संचालित हो रहा था। जिसमें SP के निर्देश पर कार्रवाई की गई है। पुलिस ने 7 महिलाओं समेत 2 पुरुषों को हिरासत में लिया है। पुलिस इन लोगों से पूछताछ कर रही है।

Facebook



