Morena News: बीजेपी नेता के बेटे ने माशूक के घर में घुसकर किया ये कांड, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

BJP leader's son accused of bullying in Morena बीजेपी नेता के बेटे ने माशूक के घर में घुसकर किया ये कांड, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

Modified Date: July 20, 2023 / 02:25 pm IST
Published Date: July 20, 2023 2:15 pm IST

मुरैना। बदमाशों के हौसले इन दिनों काफी बुलंद हो गए हैं। ताजा मामला गणेशपुरा का है, जहां बदमाश एक घर में आए और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि बदमाश दो बाइक पर सवार होकर आए थे,गाड़ियों से उतरते ही उन्होंने अपने हाथ में लिए कट्टे एवं पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी,फायरिंग की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग दहशत में आ गए। दहशत फैलाने के बाद बदमाश बाइकों पर सवार होकर भाग गए।

READ MORE: महाकाल के भक्त ने बनाई अद्भुत शिव प्रतिमा, दर्शन करने उमड़ रही भक्तों की भीड़ 

चार बदमाशों ने की फायरिंग

फायरिंग करने वाला भाजपा नेता का बेटा बताया जा रहा है। फरियादी ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करा दिया है। जानकारी के अनुसार गणेशपुरा निवासी इकबाल कुरैशी ने कोतवाली थाने में आकर आवेदन दिया है कि उनके घर के बाहर दो बाइक पर सवार होकर चार बदमाश पहुंचे। चारों बदमाश हथियारों से लैस थे। बदमाशों ने बाइक से उतरते ही उनके घर के ऊपर फायरिंग करना शुरू कर दिया। बदमाशों के हाथों में पिस्टल व कट्टे थे। फायरिंग करने के साथ ही बदमाशों ने गालियां देकर धमकी दे रहे थे।

 ⁠

READ MORE: ‘Hello! मैं सीबीआई ऑफिसर बोल रहा हूं’, इतने पैसे दो वरना…’, 50 से ज्यादा गांव के सरपंच-सचिव को मिली धमकी 

भाजपा नेता के बेटे पर दबंगई का आरोप

फायरिंग करने वालों में से यह आरोपी भाजपा नेता का पुत्र बताया जा रहा है। फायरिंग की आवाज सुनकर मोहल्ले के अन्य लोग भी बाहर नहीं निकले। उसके बाद चारों ने 5 राउंड फायरिंग की और मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाग गए,इस घटना के बाद इकबाल कुरैशी का पूरा परिवार दहशत में है, फायरिंग करने के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी करने का दावा भी किया जा रहा है। IBC24 से सतेंद्र सिंह तोमर की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 

 

 


लेखक के बारे में