Morena News: जिले में डेंग ने बरपाया कहर, दो दर्जन से अधिक घरों में मिले डेंगू लार्वा के मच्छर, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
Morena News: जिले में डेंग ने बरपाया कहर, दो दर्जन से अधिक घरों में मिले डेंगू लार्वा के मच्छर, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
Dengue Increase
सतेंद्र सिंह तोमर, मुरैना:
Dengue Increase: मुरैना जिले की सबलगढ़ तहसील के धरसोला गांव में डेंगू के कहर से एक बच्ची की मौत हो गई। एक सैकड़ा से अधिक मरीज प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करा रहे थे, लेकिन मुरैना स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इतना बड़ी घटनाक्रम होने के बाद भी जानकारी नहीं थी, पर जब आईबीसी 24 न्यूज़ चैनल ने जब इस खबर को प्रमुखता से दिखाई तो उसके बाद जिले में बैठे अधिकारी हरकत में आए और खबर देखने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम धरसोला गांव में पहुंची और लोगों का इलाज करना शुरू किया।
की गई डेंगू लार्वा की जांच
Dengue Increase: स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में घर-घर जाकर जब डेंगू के लारवा की जांच करना शुरू किया तो दो दर्जन से अधिक घरों में डेंगू लार्वा के मच्छर मिले। जिसके बाद फिर स्वास्थ्य विभाग में एकदम हड़कंप मचा और अधिकारियों ने पूरे गांव की जांच करना शुरू की। प्रत्येक व्यक्ति की डेंगू जांच की गई है। पूरे गांव के लोग ग्वालियर,सबलगढ़,कैलारस,जोरा और मुरैना के अस्पतालों में इलाज कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 200 से अधिक मरीजों के गांव में सैंपल लिए हैं और पूरे गांव में डेंगू लार्वा की जांच की गई है। हालांकि ibc24 न्यूज़ चैनल ने इस खबर को काफी प्रमुखता से दिखाया उसके बाद अधिकारी हरकत में आए हैं और अब गांव के लोगों को इलाज मिलना शुरू हो गया है।

Facebook



