Morena Crime News: इश्कबाजी के चक्कर में युवक ने दिनदहाड़े की ताबड़तोड़ फायरिंग, वारदात से इलाके में फैली दहशत, वीडियो हुआ वायरल
Morena Crime News: इश्कबाजी के चक्कर में युवक ने दिनदहाड़े की ताबड़तोड़ फायरिंग, वारदात से इलाके में फैली दहशत, वीडियो हुआ वायरल
Morena Crime News
मुरैना। Morena Crime News: मुरैना जिले कोतवाली क्षेत्र में आए दिन और सामाजिक तत्वों एवं शराब माफियाओं द्वारा शहर में दिनदहाड़े फायरिंग की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है, जिससे शहर में दहशत फैली हुई है और आमजन चिंतित है। जिस प्रकार से शहर में घटनाएं हो रही है, उसे पुलिस की कर प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो रहा है। जीवाजीगंज के पीछे सीताराम पतीराम धर्मशाला रोड पर साइबर कैफे के पास इश्कबाजी के एक मामले को लेकर एक युवकों ने कट्टे से ताबड़तोड़ फायरिंग और पथराव कर दिए, जिससे युवक घायल हो गया और उसे ग्वालियर रेफर किया गया है। तो वहीं दूसरी ओर से गोली चलाने वालों पर पथराव किया गया, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है और इसका वीडियो वायरल हो रहा है।
आरोपियों के ठिकाने पर दी दबिश
बताया जा रहा है कि ओल्ड गोल्डन कैफे हाउस में 4 दिन से लगातार विवाद हो रहा था लेकिन कैफे संचालक ने भी पुलिस को सूचना नहीं दी। आज इश्कबाज के चक्कर में फिर नवयुवक इकट्ठे हुए और उनमें आपस में विवाद हो गया। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सहित भारी पुलिस मौके पर पहुंची और कैसे संचालक सहित अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी किया और उनसे पूछता शुरू कर दी। बताया गया है कि विवाद के बाद फायरिंग करने वाले आरोपी मौके से फरार हो गए। जिसके बाद पुलिस उनकी तलाश में जगह-जगह उनके ठिकानों पर दबिश दे रही है।
Morena Crime News: प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास परमार परमार उम्र 20 लक्ष्मी दाल मिल के पास अम्बाह बायपास रोड मुरैना अपने दोस्तों के साथ खड़ा हुआ था, तभी आरोपी निखिल तिवारी, गौरव उर्फ गुरु शर्मा निवासी गंज रामपुर एवं कुछ अन्य लड़कों ने कट्टा से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी,जिसमें एक गोली विकाश के हाथ में लगी और साथ में खड़े कई युवक बच गए, फायरिंग देख विकास के साथियों ने आरोपियों पर भागते हुए पथराव कर दिया जिससे इलाके पर दहशत फैल गई।

Facebook



