Morena News: खाद को लेकर अन्नदाता हुए परेशान, नहीं उपलब्ध हो रहा पर्याप्त मात्रा में खाद , वितरण केंद्रों पर लगा किसानों का तांता
Morena News: खाद को लेकर अन्नदाता हुए परेशान, नहीं उपलब्ध हो रहा पर्याप्त मात्रा में खाद , वितरण केंद्रों पर लगा किसानों का तांता
Fertilizer Shortage:
सतेंद्र सिंह तोमर, मुरैना:
Fertilizer Shortage:केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के संसदीय क्षेत्र में खाद के लिए किसान हो रहा है परेशान। किसान आधी रात्रि से ही खाद के लिए शासन द्वारा बनाए गए सेंटरों पर लाइन लगाकर खड़ा हो रहा है लेकिन अधिकारियों के दावे के बाद भी किसानों को नहीं मिल रहा है खाद। रबी सीजन की फसलों के लिए इस समय किसान को यूरिया व डीएपी दोनों तरह की खाद की बेहद ज्यादा जरूरत होती है। किसानों ने बताया कि खाद के लिए वह काफी लंबे समय से परेशान हो रहे हैं और कई किसानों ने तो यह बताया कि 4 दिन पहले खाद के लिए टोकन तो मिल गए हैं लेकिन खाद नहीं मिला है और खाद 28 तारीख को मिलेगा।
किसानों को टोकन तक नहीं मिल रहा
यही वजह है कि खाद वितरण केंद्रों पर किसानों की लंबी-लंबी कतारें दिखाई दे रहीं हैं, जहां कई किसान तो ऐसे हैं, जो दो से तीन दिन लगातार आकर लाइनों में लग रहे हैं लेकिन टोकन तक नहीं मिल पा रहा है। खाद वितरण केंद्र से भी इन किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। किसानों की माने तो उनका कहना है कि विधानसभा के चुनाव से पहले सरसों की फसल के लिए खाद समय पर मिला था लेकिन आलू और गेहूं की फसल को बोने के लिए खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। अधिकारियों द्वारा खाद के जो टोकन बांटे जा रहे हैं उसके चार दिन बाद खाद की बोरी दी जा रही है।
खाद के लिए हो रही मारा मारी

Facebook



