दहशत भरे आधे घंटे! कट्टों से ताबड़तोड़ गोलियों की बारिश, चारों तरफ मची चीख पुकार
Firing and stone pelting between two groups due to dispute in Islampura.. दहशत भरे आधे घंटे! कट्टों से ताबड़तोड़ गोलियों की बारिश
Firing and stone pelting between two groups due to dispute in Islampura
Firing and stone pelting between two groups due to dispute in Islampura : मुरैना। जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के इस्लामपुरा में दो दिन से हो रहे विवाद के चलते शुक्रवार की रात को दो गुटों के बीच फायरिंग व पथराव हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक गुट करीब एक दर्जन लोग लाठी, सरिया, कट्टा लेकर पहुंचे और करीब आधा घंटे तक ताबड़तोड़ फायरिंग की। उसके बाद दूसरी तरफ से भी पथराव शुरू हो गया। पथराव इतना हुआ कि इस्लामपुरा की मुख्य सडक़ सहित अन्य गलियों में पत्थर व ईंट से पटी पड़ी है। दो दर्जन से अधिक नकाबपोश मुस्लिम बस्ती इस्लामपुरा में दाखिल हुए, वहां घुसते ही उन्होने सड़क पर से ही ताबड़तोड़ फायरिंग शुरु कर दी तथा पत्थर फैंकने लगे।
औरतों व बच्चों में मची चीख-पुकार
बताया जा रहा है कि उन युवकों के हाथ में कट्टे व बंदूकें थीं। उनके फायरिंग व पथराव करते ही बस्ती के लोग दहशत में आ गए तथा उन्होंने भी जवाबी कार्यवाई करते हुए उन युवकों पर पथराव शुरु कर दिया। फायरिंग और पथराव लगभग आधे घंटे तक चला। इस दौरान मौहल्ले की औरतों व बच्चों में चीख-पुकार मच गई। घटना की जानकारी पुलिस को लगी और पुलिस सीएससी अतुल सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस बल मौकें पर मौजूद रहा और आरोपियों को तलाशना शुरू किया।पुलिस फरियादी की रिपोर्ट और वीडियो के आधार पर आरोपियों को जल्द चिन्हित कर गिरफ्तार करने की बात कह रही है।
आरोपियों की तलाशी शुरू
जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात को कुछ लोगों ने घर में घुसकर राठौर समाज के युवक की मारपीट कर दी। सुबह उन लोगों ने अनीस खान से मारपीट कर दी, इसको लेकर रात फिर विवाद हो गया और राठौर समाज के कुछ युवकों ने फायरिंग की, उसके बाद दूसरे पक्ष के लोग ने भी पथराव किया। हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ है, लेकिन बस्ती में तनाव का माहौल है। सूचना मिलते ही पूरी बस्ती पुलिस छाबनी में तब्दील हो गई।

Facebook



