Morena Fraud News: फिक्स रिटर्न का लालच देकर 900 से भी ज्यादा लोगों से करोड़ों की ठगी, मामले का खुलासा होते ही लोगों के उड़े होश
Morena Fraud News: फिक्स रिटर्न का लालच देकर 900 से भी ज्यादा लोगों से करोड़ों की ठगी, मामले का खुलासा होते ही लोगों के उड़े होश
Morena Fraud News। Image Credit: IBC24
मंदसौर। Morena Fraud News: मध्यप्रदेश के मंदसौर से खबर आई है कि, कई लोगों के साथ करोड़ों का फ्रॉड हुआ है। अजय राठौर और आदित्य पालीवाल ने 3 कंपनियां बनाकर लोगों से करोड़ों की धोखाधड़ी की। ये फिक्स रिटर्न का लालच देकर 950 लोगों से 20 से 25 करोड़ ठगे और इतना ही नहीं ये सस्ते प्लॉट और निवेश पर प्रतिमाह फिक्स रिटर्न का लालच देकर एमपी और राजस्थान के कई लोगों के साथ धोखा धड़ी और ठगी कर चुके हैं। अजय राठौर और पिपलियामंडी के आदित्य पालीवाल मल्हारगढ़ के निवासी है जिन्होंने फर्जी कंपनी बनाकर 2 साल से लोगो से पैसे लुट रहे थे। वहीं मंदसौर पुलिस की जानकारी के मुताबिक,जिले में एक करोड़ से अधिक राशि लोगों से फ्रॉड करना बताया और थाना वाय डीनगर में दोनों फ्रॉड लोगो के ऊपर विनय नाम व्यक्ति ने Fir दर्ज करवाई है।
मंदसौर पुलिस ने कम समय में धन दोगुना करने और प्रॉपर्टी में निवेश करने के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के मामले में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। क्रॉनिक मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के जरिए अजय राठौर और आदित्य पालीवाल नाम के दो व्यक्तियों ने कई लोगों को अपने झांसे से में लिया और प्रतिमाह 8% ब्याज देने का लालच देकर लोगों से अपनी कंपनी में इन्वेस्टमेंट करवा लिया। इसके अलावा प्रॉपर्टी में निवेश करने के नाम पर भी लोगों के साथ ठगी की गई। अभी तक पुलिस की जानकारी में मामला सामना आया है उसमें 17- 18 लोगों ने पुलिस को आवेदन दिया था, जिसमें लगभग एक करोड़ रुपए की ठगी का मामला सामने आया है।
Morena Fraud News: वहीं पुलिस इन्वेस्टिगेशन में यह मामला 25 करोड़ तक जा सकता है। फिलहाल दोनों आरोपी फरार है और पुलिस उनकी तलाश कर रही है। फरियादी विनय ने बताया कि, दो साल से पैसे जमा कर रहा हूं, और कुछ माह तक तो पैसे 8 % के हिसाब दिए लेकिन उसके बाद पैसे और परसेंट देने बंद कर दिए और फोन उठाना बंद किया पैसा बढ़ाने का लालच देकर अन्य लोगो के साथ फ्रॉड किया। फरियादी ने बताया की उसने वाय डीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले में एसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि ये लोग फर्जी तरीके से लोगों से फ्रॉड कर रहे हैं और एक मामला दो लोगों के खिलाफ वाय डीनगर थाने में दर्ज हुआ है जिनका नामआदित्य पालीवाल पिपलिया मंडी का तो दूसरा अजय राठौर मल्हारगढ़ का है। ये दोनों कम पैसा दुगना करने का बताते थे और फिर लोगों के साथ फ्रॉड करते थे।

Facebook



