Morena Loot News/ image source: IBC24
Morena Loot News: मुरैना: मध्य प्रदेश के मुरैना शहर के मुड़िखेड़ा क्षेत्र में बुधवार को एक सनसनीखेज डकैती ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। डेयरी संचालक नवल किशोर गुप्ता के घर पर दिनदहाड़े पांच हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोला और घर की तीन परतों वाली सुरक्षा को चकमा देते हुए सीधे अंदर दाखिल हो गए। बदमाशों ने घर की महिलाओं, सरोज गुप्ता और उनकी बेटी सिमरन को न सिर्फ बंधक बनाया, बल्कि उनके साथ मारपीट कर, कट्टे का डर दिखाकर करीब आधे घंटे तक लूटपाट मचाई।
Morena Loot News: पीड़ितों के मुताबिक बदमाशों ने घर में घुसते ही सख्ती से पूछताछ शुरू कर दी और बार-बार “अंबाह वाला हार” के बारे में जानकारी मांगते रहे। सरोज गुप्ता ने बताया कि बदमाशों ने उन्हें बेसबॉल बैट से मारा और उनकी सांस की दवा तक छीन ली। सिमरन ने तो यह तक बताया कि एक बदमाश ने उसके मुंह में कट्टे की नली घुसा दी और गहनों व कैश की मांग करता रहा। यह पूरी घटना इतनी भयावह थी कि मां-बेटी अभी भी सदमे में हैं।
Morena Loot News: बदमाशों ने करीब 10 से 12 लाख रुपये नकद, आठ सोने की अंगूठियां, दो चेन, एक ब्रासलेट समेत अन्य कीमती सामान लूट लिया। गहने वो थे जो नवल किशोर गुप्ता ने अपनी बेटी की शादी के लिए पहले से बनवाकर रखे थे।
सिमरन ने बताया कि जब बदमाश घर में घुसे, उस वक्त वह अपनी सहेली से फोन पर बात कर रही थी। बातचीत के दौरान सहेली ने घटना की चीख-पुकार सुनी और तुरंत 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी, लेकिन अफसोस, पुलिस वक्त पर नहीं पहुंच सकी। जब तक पुलिस आई, तब तक बदमाश लूटपाट कर मौके से फरार हो चुके थे।
घटना के बाद पूरे मोहल्ले में दहशत और आक्रोश का माहौल फैल गया। एसपी समीर सौरभ, एएसपी सुरेंद्र पाल सिंह, थाना पुलिस के साथ डॉग स्क्वॉड, फिंगरप्रिंट व साइबर टीम मौके पर पहुंची। घटना स्थल से एक बदमाश की साफी (गमछा) बरामद हुई है, जो अब पुलिस के लिए एक अहम सुराग माना जा रहा है।