Barmer Accident News: बाड़मेर में दिल दहला देने वाला हादसा, तेज़ रफ्तार ट्रेलर से टकराई कार, आग का गोला बनी गाड़ी, जिंदा जल गए चार लोग

राजस्थान के बाड़मेर जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक तेज रफ्तार ट्रेलर और कार के बीच भीषण टक्कर हो गई।

Barmer Accident News: बाड़मेर में दिल दहला देने वाला हादसा, तेज़ रफ्तार ट्रेलर से टकराई कार, आग का गोला बनी गाड़ी, जिंदा जल गए चार लोग

Barmer Accident News/ image source: IBC24

Modified Date: October 16, 2025 / 09:29 am IST
Published Date: October 16, 2025 9:29 am IST
HIGHLIGHTS
  • ट्रेलर और कार में आमने-सामने भिड़ंत
  • हादसे के बाद कार में लगी आग
  • हादसे में जलकर 4 लोगों की मौत

Barmer Accident News: बाड़मेर: राजस्थान के बाड़मेर जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक तेज रफ्तार ट्रेलर और कार के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि टक्कर के कुछ ही पलों बाद कार में आग लग गई, और कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही जलकर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, एक अन्य शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कैसे हुआ हादसा ?

ये हादसा बाड़मेर-जोधपुर हाईवे पर उस वक्त हुआ जब कार तेज रफ्तार से सामने से आ रहे ट्रेलर से टकरा गई। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और वाहन में तुरंत आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही पलों में पूरी कार जलकर राख हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन जब तक मदद पहुंचती, तब तक कार में सवार चार लोगों की जान जा चुकी थी।

घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल

Barmer Accident News: हादसे में घायल व्यक्ति को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में बताया जा रहा है कि एक वाहन की तेज रफ्तार और गलत दिशा में ओवरटेक करने की कोशिश हादसे की मुख्य वजह हो सकती है।

 ⁠

read more: Sri Lanka PM India Visit: श्रीलंका की प्रधानमंत्री हरिनी अमरसूर्या का भारत दौरा शुरू, क्या बदलेंगे द्विपक्षीय संबंधों के समीकरण?

read more: Indore News: ‘प्राचार्या की निधन से परीक्षाएं रद्द,’ फर्जी लेटर से दो छात्रों ने फैलाई मौत की झूठी खबर, कॉलेज की परीक्षा रद्द कराने का प्लान फेल


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।