Morena News: भारी बारिश से चंबल का रौद्र रूप, जिले के 91 गांवों में बाढ़ से तबाही, सैकड़ों ग्रामीणों का रेस्क्यू जारी

Morena News: भारी बारिश से चंबल का रौद्र रूप, जिले के 91 गांवों में बाढ़ से तबाही, सैकड़ों ग्रामीणों का रेस्क्यू जारी

Morena News: भारी बारिश से चंबल का रौद्र रूप, जिले के 91 गांवों में बाढ़ से तबाही, सैकड़ों ग्रामीणों का रेस्क्यू जारी

Morena News/Image Source: IBC24

Modified Date: July 31, 2025 / 11:35 am IST
Published Date: July 31, 2025 11:35 am IST
HIGHLIGHTS
  • जिले में बाढ़ की बड़ी तस्वीरें,
  • डैमों से छोड़े गए पानी ने चंबल का रौद्र रूप,
  • मुरैना के 91 गांवों में तबाही मचा चुकी है,

मुरैना: Morena News:  जिले में बाढ़ की बड़ी तस्वीरें सामने आई हैं। राजस्थान के डैमों से छोड़े गए पानी ने चंबल को रौद्र बना दिया है। चंबल नदी इस समय खतरे के निशान से तीन मीटर ऊपर बह रही है और अब तक मुरैना के 91 गांवों में तबाही मचा चुकी है। राजस्थान के डैमों से छोड़ा गया पानी और पार्वती-सीप जैसी उफनती नदियों ने चंबल को रौद्र रूप दे दिया है।

Read More : मध्यप्रदेश में बाढ़-बारिश का कहर जारी, आज भी कई जिलों में रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट, 20 साल में चौथी बार रिकॉर्ड बारिश

Morena News:  चंबल नदी इस वक्त खतरे के निशान से पूरे तीन मीटर ऊपर बह रही है, जिससे मुरैना के हालात बेकाबू हो गए हैं। यहाँ बीलपुर गांव में स्थिति बहुत खराब है। लोग अपने घर छोड़ने को तैयार नहीं थे लेकिन जब पानी घरों के अंदर घुसा, तब एसडीआरएफ की टीम को मजबूरी में रेस्क्यू करना पड़ा। दो दिन पहले कोटा बैराज डैम के 12 गेट खोलकर 2.90 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया था। अब रात में फिर से दो गेट खोलकर 15,783 क्यूसेक पानी और चंबल में छोड़ा गया है। बीलपुर के मजरा घेर, मल्हन का पुरा, कंचन का पुरा, छैकुरियन का पुरा और रामप्रकाश का पुरा, सबलगढ़, अंबाह, पोरसा इलाके के दर्जनों गांव खाली करवाए जा चुके हैं। प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमें रेस्क्यू अभियान में जुटी हुई हैं।

 ⁠

Read More : राजधानी के होटल में दम घुटने से सीए की मौत, आत्महत्या के लिए ऑनलाइन खरीदा था हीलियम सिलेंडर, सुसाइड नोट पढ़कर सब हैरान

Morena News: अब तक 400 से अधिक ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है। राजघाट पर चंबल का जलस्तर 141 मीटर पहुंच गया है, जबकि खतरे का निशान 138 मीटर है। वहीं अंबाह के उसैद घाट पर हालात और भी खराब हैं। दो दिन से चंबल नदी उफान पर है। प्रशासन गांव-गांव मुनादी करवा रहा है, लेकिन कई ग्रामीण अब भी डूब क्षेत्र में जमे हुए हैं। चंबल में इस वक्त राजस्थान की सात नदियों और आसपास की छोटी नदियों का पानी आ रहा है, जिससे हालात और बिगड़ रहे हैं। जिला प्रशासन की ओर से मुरैना कलेक्टर बाढ़ प्रभावित इलाके में गांव-गांव जाकर लोगों को समझा रहे हैं। इसके अलावा जो लोग बाढ़ प्रभावित इलाकों में फंसे हुए हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।