Morena News: फर्जी डॉक्टर ने छीनी बेटी की आंखों की रोशनी! इलाज के नाम पर लगाया इंजेक्शन, अब दे रहा परिजनों को धमकी

Morena News: फर्जी डॉक्टर ने छीनी बेटी की आंखों की रोशनी! इलाज के नाम पर लगाया इंजेक्शन, अब दे रहा परिजनों को धमकी

Morena News: फर्जी डॉक्टर ने छीनी बेटी की आंखों की रोशनी! इलाज के नाम पर लगाया इंजेक्शन, अब दे रहा परिजनों को धमकी

Morena News/Image Source: IBC24

Modified Date: August 5, 2025 / 06:49 pm IST
Published Date: August 5, 2025 6:12 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मुरैना में झोलाछाप डॉक्टर का कहर,
  • इंजेक्शन लगते ही युवती की चली गई आंखों की रोशनी,
  • परिजनों को दे रहा धमकी, प्रशासन बेखबर,

मुरैना: Morena News:  जिले में झोलाछाप डॉक्टरों का जाल इस कदर फैल चुका है कि इलाज के नाम पर लोगों की ज़िंदगी से खुलेआम खिलवाड़ हो रहा है। ताज़ा मामला पोरसा कस्बे के धनेला रोड का है जहाँ एक झोलाछाप डॉक्टर के ग़लत इलाज से एक युवती की दोनों आँखों की रोशनी चली गई। धनेला रोड पर वर्षों से बिना किसी डिग्री और चिकित्सकीय योग्यता के झोलाछाप डॉक्टर प्रमोद जैन एक क्लीनिक चला रहा है।

Read More: प्रदेशभर में अगले 5 दिन तक भयंकर बारिश की चेतावनी, कई जिलों में रेड अलर्ट जारी, प्रशासन ने की सावधान रहने की अपील

Morena News:  वह स्वयं को डॉक्टर बताता है लेकिन सच्चाई यह है कि उसके पास न तो कोई मेडिकल डिग्री है और न ही कोई पंजीकरण। इसके बावजूद वह धड़ल्ले से मरीज़ों का इलाज कर रहा है। अब उसी के इलाज से एक लड़की की आँखों की रोशनी चली गई है। जानकारी के अनुसार पोरसा के धनेला रोड पर प्रमोद जैन नामक व्यक्ति लंबे समय से अवैध रूप से क्लीनिक संचालित कर रहा है। कोमल कुशवाहा अपनी बेटी का इलाज कराने इसी झोलाछाप डॉक्टर के पास पहुँचे थे लेकिन एक इंजेक्शन लगाए जाने के तुरंत बाद ही युवती की आँखों की रोशनी चली गई। पीड़िता के परिजनों का कहना है की इंजेक्शन के बाद मेरी बेटी की आँखों की रोशनी चली गई। हम प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उल्टा आरोपी फर्जी डॉक्टर पीड़ित पक्ष को धमका रहा है।

 ⁠

Read More : छत्तीसगढ़ के इस जिले में चिटफंड घोटाला! 85 हजार लोगों ने लगाए 250 करोड़ रुपए, सिर्फ 10 लाख की रिकवरी, कुर्की पर सालों से अटका सिस्टम

Morena News:  जब परिजनों ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत की तो डॉक्टर उन्हें लगातार धमकियाँ देने लगा। जब तक झोलाछाप डॉक्टरों पर नकेल नहीं कसी जाएगी तब तक इलाज मौत का सबब बनता रहेगा और ज़िम्मेदार अधिकारी अपनी कुर्सी से चिपके रहेंगे। अपर कलेक्टर का कहना है कि इस पूरे मामले की जाँच स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कराई जा रही है। सीएमएचओ को भी निर्देश दिए गए हैं कि तत्काल ऐसे डॉक्टरों पर कार्रवाई करें।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।