polluted water news/ oimage source: IBC24
मुरैना: मध्यप्रदेश के मुरैना शहर की तुलसी कॉलोनी में नल से आ रहे Polluted Water ने एक बार फिर नगर निगम और जल आपूर्ति व्यवस्था के दावों की पोल खोल दी है। जिस पानी को कुछ समय पहले जिला प्रशासन ने पूरी तरह सुरक्षित बताया था, वही पानी अब मटमैला, बदबूदार और पीने लायक नहीं रह गया है। हालात यह हैं कि स्थानीय लोग नल का पानी इस्तेमाल करने से डर रहे हैं और गंभीर बीमारियों के फैलने की आशंका जता रहे हैं।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले Polluted Water की शिकायतों के बाद मुरैना कलेक्टर ने मौके पर पहुंचकर नल का पानी पीकर यह संदेश दिया था कि क्षेत्र में सप्लाई हो रहा पानी साफ और सुरक्षित है। उस दौरान प्रशासन और नगर निगम ने दावा किया था कि जल आपूर्ति में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं है। लेकिन अब हालात पूरी तरह बदल चुके हैं। तुलसी कॉलोनी के कई घरों में नल से गंदा, मटमैला और दुर्गंधयुक्त पानी पहुंच रहा है, जिससे प्रशासनिक दावों पर सवाल खड़े हो गए हैं।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि बीते कुछ दिनों से पानी का रंग लगातार बदल रहा है। कभी पीला तो कभी गंदला पानी आ रहा है, जिसमें से तेज बदबू भी महसूस की जा रही है। लोगों का आरोप है कि इस पानी के उपयोग से बच्चों और बुजुर्गों में उल्टी, दस्त, पेट दर्द और त्वचा संबंधी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। कई परिवार मजबूरी में बाजार से पानी खरीदकर पीने को विवश हैं।
कॉलोनीवासियों ने नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि जल आपूर्ति की पुरानी पाइपलाइन लंबे समय से बदले जाने की मांग की जा रही है, लेकिन निगम द्वारा इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। आशंका जताई जा रही है कि जर्जर पाइपलाइन में लीकेज के कारण सीवेज या गंदा पानी साफ पानी में मिल रहा है, जिससे Polluted Water की समस्या उत्पन्न हो रही है