MP Murena News: बाल सम्प्रेक्षण गृह से 8 बच्चें फरार, हत्या, हत्या के प्रयास समेत कई मामले में थे बंद

  •  
  • Publish Date - July 2, 2023 / 08:16 PM IST,
    Updated On - July 2, 2023 / 08:16 PM IST

MP Murena News

मुरैना: मध्यप्रदेश के मुरैना स्थित बाल सम्प्रेक्षण गृह में प्रबंधको की फिर से लापरवाही सामने आई है। सम्प्रेक्षण गृह से 8 बच्चे फरार हो गए है। यहाँ 2021 में भी 5 जबकि 2019 में भी बच्चे फरार हो चुके है। (MP Murena News) लगातार होती घटनाओं के बावजूद प्रशासन इस मामले में लचर बना हुआ है।

नवा रायपुर में बाइकर्स का आतंक, बेखौफ होकर सड़कों पर करते हैं खतरनाक स्टंट…देखें Video

CG: केजरीवाल और भगवंत मान के दौरे पर कांग्रेस का निशाना, कहा ‘जिस हालत में आये वैसे ही वापिस हो जायेंगे’

बताया जा रहा है की इस बार जो आठ बच्चे फरार हुए है उनपर गंभीर आरोप है। इनमे से कई पर हत्या तो कई पर हत्या के प्रयास के आरोप है। फरार हुए सभी बच्चे भिंड, मुरैना, श्योपुर जिले के रहने वाले थे। (MP Murena News) बहरहाल कोतवाली पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें