मुरैना: Premi Ki Pitai Viral Video: जिले के पोरसा थाना क्षेत्र के सेंथरा अहीर गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां प्रेमिका के बुलावे पर मिलने पहुंचे एक युवक और उसके दोस्त को प्रेमिका के परिजनों और गांव वालों ने 24 घंटे तक बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा। मामले का खुलासा तब हुआ जब मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
Premi Ki Pitai Viral Video: जानकारी के अनुसार भकरौली थाना दिमनी निवासी संदीप जाटव (18) अपने दोस्त के साथ 4 अप्रैल को प्रेमिका से मिलने सेंथरा अहीर गांव पहुंचा था। प्रेमिका फिलहाल अपने मामा के घर रह रही थी और उसने ही संदीप को मिलने बुलाया था। लेकिन मुलाकात होने से पहले ही प्रेमिका के मामा रामहरि जाटव, भूपेंद्र और रवि जाटव ने दोनों युवकों को पकड़ लिया।
Premi Ki Pitai Viral Video: संदीप के अनुसार आरोपियों ने उसके हाथ-पैर कपड़े से बांध दिए और फिर लगातार 24 घंटे तक बारी-बारी से मारपीट की। आरोप है कि इस पूरे घटनाक्रम में गांव के कुछ अन्य लोग भी शामिल थे। मारपीट का वीडियो किसी ने बना लिया और वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे मामला उजागर हुआ। बंदी से छूटने के बाद संदीप ने पोरसा थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
Premi Ki Pitai Viral Video: पोरसा पुलिस ने मामले में रामहरि, भूपेंद्र और रवि जाटव के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है, क्योंकि घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्रपाल सिंह डाबर ने बताया कि पुलिस की टीम सक्रिय रूप से आरोपियों की तलाश कर रही है। फरियादी संदीप ने पहले भी पारुल से मिलने को लेकर परिजनों द्वारा नाराज़गी जताए जाने की जानकारी दी थी, लेकिन प्रेमिका के बुलावे पर वह फिर मिलने गया था।