Premi Ki Pitai Viral Video: The lover and his friend went to meet

Premi Ki Pitai Viral Video: प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी और उसका दोस्त, मामा ने रंगेहाथों पकड़कर कर दिया ये हाल, वीडियो वायरल होने पर खुला राज

प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी और उसका दोस्त...Premi Ki Pitai Viral Video: The lover and his friend went to meet his girlfriend, uncle caugh

Edited By :  
Modified Date: April 7, 2025 / 02:05 PM IST
,
Published Date: April 7, 2025 2:05 pm IST

मुरैना: Premi Ki Pitai Viral Video: जिले के पोरसा थाना क्षेत्र के सेंथरा अहीर गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां प्रेमिका के बुलावे पर मिलने पहुंचे एक युवक और उसके दोस्त को प्रेमिका के परिजनों और गांव वालों ने 24 घंटे तक बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा। मामले का खुलासा तब हुआ जब मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

Read More :  Black Monday In Share Market: अमेरिकी टैरिफ का भारतीय बाजार में दिखा असर, 4 हजार प्वाइंट गिरा सेंसेक्स, निफ्टी में भी दर्ज की गई 1200 प्वाइंट की गिरावट

Premi Ki Pitai Viral Video: जानकारी के अनुसार भकरौली थाना दिमनी निवासी संदीप जाटव (18) अपने दोस्त के साथ 4 अप्रैल को प्रेमिका से मिलने सेंथरा अहीर गांव पहुंचा था। प्रेमिका फिलहाल अपने मामा के घर रह रही थी और उसने ही संदीप को मिलने बुलाया था। लेकिन मुलाकात होने से पहले ही प्रेमिका के मामा रामहरि जाटव, भूपेंद्र और रवि जाटव ने दोनों युवकों को पकड़ लिया।

Read More :  Minor Girl Kidnapped in Morena: बंदूक के साये में इश्क! एकतरफा प्यार में युवक ने नाबालिग का अपहरण कर बीहड़ में छिपाया, शादी के लिए बना रहा था दबाव

Premi Ki Pitai Viral Video: संदीप के अनुसार आरोपियों ने उसके हाथ-पैर कपड़े से बांध दिए और फिर लगातार 24 घंटे तक बारी-बारी से मारपीट की। आरोप है कि इस पूरे घटनाक्रम में गांव के कुछ अन्य लोग भी शामिल थे। मारपीट का वीडियो किसी ने बना लिया और वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे मामला उजागर हुआ। बंदी से छूटने के बाद संदीप ने पोरसा थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

Read More :  Girl Body Found In Car: कन्या भोज के लिए निकली बच्ची का कार में मिला शव, दुष्कर्म के बाद दर्दनाक मौते देने की आशंका, आक्रोशित लोगो ने की तोड़फोड़

Premi Ki Pitai Viral Video: पोरसा पुलिस ने मामले में रामहरि, भूपेंद्र और रवि जाटव के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है, क्योंकि घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्रपाल सिंह डाबर ने बताया कि पुलिस की टीम सक्रिय रूप से आरोपियों की तलाश कर रही है। फरियादी संदीप ने पहले भी पारुल से मिलने को लेकर परिजनों द्वारा नाराज़गी जताए जाने की जानकारी दी थी, लेकिन प्रेमिका के बुलावे पर वह फिर मिलने गया था।

"मुरैना प्रेमी बंधक मामला" क्या है?

"मुरैना प्रेमी बंधक मामला" एक घटना है जिसमें एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने सेंथरा अहीर गांव पहुंचा था, जहां उसे और उसके दोस्त को 24 घंटे तक बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा गया।

"मुरैना प्रेमी बंधक मामला" में कितने लोग आरोपी हैं?

इस मामले में तीन मुख्य आरोपियों – रामहरि जाटव, भूपेंद्र जाटव और रवि जाटव – के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस के अनुसार गांव के कुछ अन्य लोग भी घटना में शामिल हो सकते हैं।

"मुरैना प्रेमी बंधक मामला" में पीड़ित कौन है और क्या उसकी जान को खतरा था?

पीड़ित युवक का नाम संदीप जाटव (18) है, जिसे 24 घंटे तक बंधक बनाकर पीटा गया। संदीप का कहना है कि उसकी जान को गंभीर खतरा था, लेकिन किसी तरह वह छूटकर पुलिस तक पहुंच सका।

क्या "मुरैना प्रेमी बंधक मामला" में गिरफ्तारी हुई है?

फिलहाल आरोपी फरार हैं, लेकिन पुलिस की टीमें उनकी तलाश में जुटी हैं और जल्द गिरफ्तारी की संभावना जताई गई है।

क्या "मुरैना प्रेमी बंधक मामला" पहले से रंजिश का नतीजा था?

पीड़ित का कहना है कि पहले भी उसके प्रेम संबंधों को लेकर लड़की के परिजन नाराज थे और उन्हें चेतावनी दी गई थी, लेकिन प्रेमिका के बुलावे पर वह दोबारा मिलने गया था।