Publish Date - May 26, 2025 / 03:40 PM IST,
Updated On - May 26, 2025 / 03:40 PM IST
Rakesh Parmar | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
कांग्रेस नेता राकेश परमार पर जानलेवा हमला,
मॉर्निंग वॉक के दौरान बदमाशों ने घेरकर किया वार,
जानलेवा हमले का वीडियो हुआ वायरल,
मुरैना: Rakesh Parmar: सिविल लाइन थाना क्षेत्र के न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित शहीद स्मारक के पास उस वक्त सनसनी फैल गई जब मॉर्निंग वॉक के लिए निकले कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महामंत्री राकेश परमार पर आधा दर्जन अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। यह पूरा हमला एक काली स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर आए हमलावरों ने अंजाम दिया और घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।
Rakesh Parmar: घटना सोमवार सुबह की है जब राकेश परमार रोज की तरह मॉर्निंग वॉक कर रहे थे। इसी दौरान बदमाशों ने उन्हें घेरकर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत गंभीर देखते हुए ग्वालियर रेफर कर दिया गया।
Rakesh Parmar: जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता के पैर में फ्रैक्चर है वहीं हाथ और सिर पर धारदार हथियार से वार किया गया है। इस पूरे घटना का एक वीडियो वहां तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने राकेश परमार के बयान और वीडियो के आधार पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने राकेश परमार के बयान और वीडियो के आधार पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
"राकेश परमार हमला वीडियो" मुरैना जिले के शहीद स्मारक, न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का है, जो सोमवार सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान हुआ।
"राकेश परमार हमला वीडियो" में दिख रहे हमलावरों की पहचान हुई है क्या?
अब तक हमलावर अज्ञात हैं, लेकिन पुलिस ने वीडियो फुटेज और राकेश परमार के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
. "राकेश परमार हमला वीडियो" वायरल कैसे हुआ?
घटना के समय वहां मौजूद एक सिक्योरिटी गार्ड ने हमले का वीडियो मोबाइल से रिकॉर्ड किया, जो बाद में सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुप्स में वायरल हो गया।
राकेश परमार की वर्तमान हालत कैसी है?
उन्हें गंभीर चोटें आई हैं—पैर में फ्रैक्चर, हाथ और सिर पर धारदार हथियार से वार—जिसके चलते उन्हें ग्वालियर रेफर किया गया है।
"राकेश परमार हमला वीडियो" को लेकर पुलिस की कार्रवाई क्या है?
सिविल लाइन थाना पुलिस ने वायरल वीडियो और पीड़ित के बयान के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और सीसीटीवी फुटेज व मोबाइल लोकेशन के जरिए जांच की जा रही है।