Student kidnapping MP : कोचिंग जा रहे छात्र का फ़िल्मी अंदाज में किडनैपिंग, फिर बदमाशों के साथ हो गया ये बड़ा कांड, छोड़कर भागें… बताई पूरी आपबीती

कोचिंग जा रहे छात्र का फ़िल्मी अंदाज में किडनैपिंग...Student kidnapping MP: Kidnapping of a student going to coaching in filmy style

  •  
  • Publish Date - February 16, 2025 / 08:25 AM IST,
    Updated On - February 16, 2025 / 08:25 AM IST

Student kidnapping MP | Image Source | IBC24

मुरैना : Student kidnapping MP : ग्वालियर-चंबल संभाग में छात्रों के अपहरण के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। ताजा घटना में, विनय नगर क्षेत्र से कोचिंग के लिए निकले छात्र कुनाल राजपूत का चार बदमाशों ने दिनदहाड़े अपहरण कर लिया। अपहरण की सूचना मिलते ही ग्वालियर पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई और पूरे इलाके में चेकिंग प्वाइंट लगा दिए गए। करीब तीन से चार घंटे तक बदमाश ग्वालियर और चंबल के बीहड़ों में छात्र को घुमाते रहे और फिर मुरैना जिले के छोंदा टोल प्लाजा से 500 मीटर दूर छोड़कर फरार हो गए।

Read More : Radhika Khera Latest Tweet: नतीजों के बाद राधिका खेड़ा ने कसा तंज.. एजाज ढेबर को बताया ‘कका का पंटर’.. कहा, उठ गई भ्रष्टाचार की बारात..

कैसे हुआ अपहरण?

Student kidnapping MP : छात्र कुनाल राजपूत ने बताया कि वह विनय नगर स्थित अपने घर से कोचिंग के लिए निकला ही था कि कार सवार बदमाशों ने उसे जबरदस्ती गाड़ी में बैठा लिया। बदमाशों ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था और उसे लगातार घुमाते रहे। जैसे ही पुलिस चेकिंग प्वाइंट्स की जानकारी मिली, बदमाश उसे मुरैना के टोल प्लाजा के पास छोड़कर भाग निकले।

Read More : Train Me Tod Fod Ka Viral Video: ट्रेन के दरवाजे अंदर से थे लॉक, भीड़ ने बरसाएं ईंट-पत्थर, वायरल हो रहा वीडियो देख आप भी हो जाएंगे हैरान

मुरैना टोल प्लाजा पर कैसे मिला छात्र?

Student kidnapping MP : मुरैना 14 नंबर टोल टैक्स के सहायक मैनेजर शिवा कटारे ने बताया कि टोल बूथ पर तैनात कर्मचारियों ने देखा कि एक नाबालिग छात्र घबराया हुआ है। उसने बताया कि उसे कुछ बदमाश ग्वालियर से जबरदस्ती उठाकर लाए थे। टोल कर्मचारियों ने तुरंत मुरैना पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद सिविल लाइन थाने का स्टाफ मौके पर पहुंचा और छात्र को अपने संरक्षण में लिया।

Read More : Wrestler Saurav Gurjar On Ranveer Allahbadia: ‘उसे सिक्योरिटी भी नहीं बचा पाएगी..’ रणवीर इलाहाबादिया को WWE के इस खतरनाक रेसलर ने दी जान से मारने की धमकी

ग्वालियर और मुरैना पुलिस की त्वरित कार्रवाई

Student kidnapping MP : मुरैना पुलिस ने ग्वालियर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद सब इंस्पेक्टर क्षमा राजोरिया मुरैना पहुंचीं और छात्र को लेकर वापस ग्वालियर रवाना हुईं। इस बीच, मुरैना पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि बदमाशों की पहचान हो सके। ग्वालियर-चंबल संभाग में लगातार हो रहे अपहरण के मामलों से पुलिस प्रशासन पर दबाव बढ़ गया है। पुलिस को आशंका है कि इन घटनाओं के पीछे कोई बड़ा गिरोह सक्रिय हो सकता है।

"ग्वालियर में छात्रों के अपहरण" के मामले क्यों बढ़ रहे हैं?

हाल ही में ग्वालियर-चंबल संभाग में अपराधियों की गतिविधियां बढ़ी हैं। पुलिस का मानना है कि यह किसी संगठित अपराध गिरोह का काम हो सकता है।

"ग्वालियर में छात्रों के अपहरण" के पीछे क्या मकसद हो सकता है?

अपहरण के पीछे फिरौती, दुश्मनी, या अपराधियों द्वारा शक्ति प्रदर्शन जैसे कारण हो सकते हैं। फिलहाल, पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है।

"ग्वालियर में छात्रों के अपहरण" के बाद पुलिस ने क्या कार्रवाई की?

पुलिस ने तुरंत चेकिंग प्वाइंट्स लगाए और मुरैना पुलिस के सहयोग से छात्र को सुरक्षित बरामद कर लिया। अब बदमाशों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

"ग्वालियर में छात्रों के अपहरण" के शिकार हुए कुनाल राजपूत को कहां से छोड़ा गया?

छात्र को मुरैना जिले के छोंदा टोल प्लाजा से 500 मीटर दूर छोड़कर बदमाश फरार हो गए।

"ग्वालियर में छात्रों के अपहरण" रोकने के लिए पुलिस क्या कदम उठा रही है?

पुलिस अब संभावित अपराधियों की लिस्ट तैयार कर रही है, इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है और संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही है। इसके अलावा, स्थानीय लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।