Morena Crime News: बच्चों के आपसी विवाद में दो पक्षों में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
Morena Crime News: बच्चों के आपसी विवाद में दो पक्षों में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
Morena Crime News
मुरैना।Morena Crime News: मुरैना जिले के बागचीनी थाना क्षेत्र के कुम्हेरी गांव में स्कूल गए किशोरों के बीच हुए विवाद के बाद दोनों के स्वजन आमने सामने आ गए और एक दूसरे की लाठी डंडों से मारपीट कर दी। इसके बाद दोनों ओर से फायरिंग की गई। इस फायरिंग में दोनों ही पक्ष के तीन युवकों को गोली लगने से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया वहां से डॉक्टर ने ग्वालियर रेफर कर दिया। फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ग्रामीणों की माने तो पुलिस को भी सूचना दी गई, लेकिन पुलिस 2 घंटे तक मौके पर नहीं आई उसके बाद ग्रामीण घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचे।
जानकारी के मुताबिक कुम्हेरी गांव निवासी केशव शर्मा व गांव का 13 साल का बेटा गांव के स्कूल में पढ़ने गया था। इसी बीच उसका गांव के सुभाष शर्मा से विवाद हो गया। इसी विवाद पर सुभाष व उसके स्वजन ने मारपीट कर दी। जिसके बाद केशव व उसके स्वजन भी आ गए,जिससे दोनों ही गुटों के बीच पहले लाठी डंडे चले। इसके बाद दोनों ही पक्षों के बीच गोलियां चलना शुरू हो गई।
Morena Crime News: इस फायरिंग में केशव शर्मा के कंधे के पास गोली आकर लगी। दूसरे पक्ष के सुभाष शर्मा के भी कमर के ऊपर गोली लगी है। इसी तरह दोनों के स्वजन भी मारपीट और फायरिंग में घायल हो गए, जहां उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। पुलिस अब दोनों पक्षों के बयानों के बाद मामला दर्ज करेगी।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



