Morena news: पुलिस और माफियाओं के सांठगांठ की भेंट चढ़ी महिला, इस दर्दनाक हादसे का हुई शिकार

Woman victim of nexus between police and mafia पुलिस और माफियाओं के सांठगांठ की भेंट चढ़ी महिला, इस दर्दनाक हादसे का हुई शिकार

Morena news: पुलिस और माफियाओं के सांठगांठ की भेंट चढ़ी महिला, इस दर्दनाक हादसे का हुई शिकार

Tractor trolley filled with sand crushed the woman

Modified Date: March 1, 2023 / 01:52 pm IST
Published Date: March 1, 2023 1:51 pm IST

Woman victim of nexus between police and mafia: मुरैना। जिले में रेत माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि राह चलते लोगों को भी कुचलने से पीछे नहीं हट रहे हैं। दिमनी थाना इलाके के रामपुर गांव के पास नेशनल हाईवे 552 पर रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली ने एक महिला को कुचल दिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों को सूचना मिलते ही मौके पर एकत्रित हो गए और उन्होंने चक्का जाम कर दिया। चंबल नदी से रेत का अवैध उत्खनन रेत माफियाओं द्वारा किया जा रहा है, जिसमें पुलिस की भी सांठगांठ सामने आई है।

read more: Morena news: शराबबंदी का ऐलान, न बिकेगी न पीएंगे न पीने देंगे, तस्करी करते पकड़े गए तो मिलेगी यह अनूठी सजा

महिला को कुचलने वाला आरोपी गिरफ्तार

ग्रामीणों की शिकायत पर से पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी ने दिमनी थाने के आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया है, और उसके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी है। अगर आरक्षक दोषी पाया जाता है तो उसको बर्खास्त किया जाएगा। ग्रामीणों ने रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ लिया, लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गया था। हालांकि पुलिस को घटना की सूचना मिली तो पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर के रजिस्ट्रेशन नंबर से आरोपी चिन्हित कर आरोपी की भी गिरफ्तारी कर ली गई। चंबल अंचल में मौत का यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी रेत माफियाओं द्वारा कई लोगों को कुचला जा चुका है।

 ⁠

read more: MP News: परीक्षा केंद्र में शिक्षकों के सामने ही खुलेआम नकल कर रहे बच्चे, वीडियो हुआ वायरल

माफियाओं से मिले हुए हैं आरक्षक

आईपीएस नरेंद्र कुमार को भी पत्थर माफियाओं ने मुरैना जिले में कुचल दिया था कि भी मौके इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इसलिए चंबल अंचल में रेत माफियाओं द्वारा मौत का तांडव जारी है, लेकिन इस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी कार्यवाही नहीं कर पाते हैं। आरक्षक की मिलीभगत से दिमनी थाना इलाके में रेत का अवैध उत्खनन हो रहा था। इससे ऐसा लगता है कि पुलिस विभाग के जिले के कई थानों में पदस्थ आरक्षक रेत माफियाओं के साथ-साथ बैठकर रेत का अवैध उत्खनन करा रहे हैं। इसलिए रेत माफियाओं पर ठोस कार्यवाही नहीं हो पाती है। इस मामले में सिरमौर के पुरा गांव की रहने वाली फूलवती पाठक की मौके पर ही मौत हो गई, मृतक महिला अंबाह तहसील से घर के लिए जा रही थी तभी रेत माफियाओं ने उसे कुचल दिया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 


लेखक के बारे में