Morena News: ट्रांसफार्मर का न्यूट्रल केवल जोड़ने गए लाइनमैन के साथ ग्रामीणों ने की क्रुरता, पेड़ से बांधकर कर दी धुनाई, वीडियो हुआ वायरल
Morena News: ट्रांसफार्मर का न्यूट्रल केवल जोड़ने गए लाइनमैन के साथ ग्रामीणों ने की क्रुरता, पेड़ से बांधकर कर दी धुनाई, वीडियो हुआ वायरल
Morena News
मुरैना। Morena News: मुरैना जिले के बागचीनी थाना इलाके के चेंटीबाई के पूरा विद्युत विभाग के प्राइवेट कर्मचारी की ग्रामीणों ने नीम के पेड़ से बांध मारपीट कर दी। जिसके बाद मारपीट का वीडियो ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार आउटसोर्स लाइनमैन मुकेश कुशवाह भसरोली वह लाइनमैन संजय शर्मा ट्रांसफार्मर की न्यूट्रल केवल को जोड़ने गए थे। बताया जा रहा है कि लाइनमैन मुकेश कुशवाहा ने ग्रामीणों के साथ अभद्रता कर मारपीट शुरू कर दी थी उसे पर आक्रोशित से ठोकर ग्रामीणों ने उसे नीम के पेड़ से बांधकर मारपीट भी की जिसमें उसे गंभीर चोटें आई।
विद्युत विभाग के अधिकारी ने की सुरक्षा की मांग
मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और पुलिस ने लाइनमैन की शिकायत पर से आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की, साथ ही घायल लाइनमैन को पुलिस ने जोड़ा अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया जहां पर उसका उपचार शुरू किया गया। इस घटना के बाद विद्युत विभाग के कर्मचारियों में काफी आक्रोश देखने को मिला और उन्होंने धरना प्रदर्शन भी शुरू कर दिया। विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने अपनी सुरक्षा की मांग भी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से ज्ञापन के माध्यम से की है।
Morena News: विद्युत विभाग के कर्मचारियों की मारपीट का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पूर्व भी कई कर्मचारियों कि ग्रामीणों ने मारपीट की है। हालांकि पुलिस इस मामले की पूरी तरह से जांच कर रही है। हो सकता है कि यह चुनावी रंजिश तो नहीं है हाल ही में विधानसभा चुनाव में दोनों जातियों के प्रत्याशी सुमावली विधानसभा से चुनाव लड़े थे। विवाद का कारण चुनावी रंजिश भी हो सकती है इसलिए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस पूरे मामले की जांच जौरा एसडीओपी को सौंपी है।

Facebook



