Katni News: महुआ की एक बड़ी डाल टूटने से मां बेटा की मौत, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा

Katni News: महुआ की एक बड़ी डाल टूटने से मां बेटा की मौत, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजाMother and son died due to breaking of Mahua's branch in Katni

  •  
  • Publish Date - July 17, 2023 / 11:55 AM IST,
    Updated On - July 17, 2023 / 12:12 PM IST

Mother and son died due to breaking of Mahua's branch in Katni

कटनी : Mother and son died due to breaking of Mahua’s branch in Katni कटनी जिले के रीठी थाना क्षेत्र सलैया चौकी के अंतर्गत आने वाले ग्राम लालपुरा में महुआ की एक बड़ी डाल टूटने से मां बेटा की मौत का मामला सामने आया है। मामले की सूचना मिलते ही रीठी थाने की पुलिस घटना स्थल पहुंच पूरे मामले की जांच में जुट गई है। मृतक महिला का नाम सवितिया बाई उम्र 22 वर्ष और उसका मृतक मासूम पुत्र दीपक है।

Khandwa News: साढ़े तीन लाख से ज्यादा रुद्राक्षों से बनाया शिवलिंग, 24 घंटे 59 दिनों तक अखंड ॐ नमः शिवाय जाप से होगा अभिमंत्रित

Mother and son died due to breaking of Mahua’s branch in Katni मृतक सवितिया बाई रोज की तरह अपनी धान की कटाई करने अपने मासूम बेटे दीपक के साथ के खेत गई हुई थी और एक महुआ के पेड़ के नीचे आराम कर रही थी, तभी अचानक महुआ के पेड़ की मोटी डाल मां बेटे के ऊपर गिर गई जिसमें तत्काल ही मां बेटे की मौत हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना रीठी थाना के सलैया चौकी में दी जानकारी लगते ही तत्काल चौकी प्रभारी अनिल पांडे घटना स्थल पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही करते हुए मां बेटे के शव को पोस्टमार्टम के लिए समुदायक केंद्र रीठी भेजा गया।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें